ETV Bharat / state

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, युवा आक्रोश मार्च सहित कई राजनीतिक प्रस्तावों पर हुआ मंथन - Youth protest against hemant soren - YOUTH PROTEST AGAINST HEMANT SOREN

Youth Protest on 23rd August. मंगलवार को भाजपा कार्यालय में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में झारखंड प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें युवा आक्रोश मार्च सहित वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की गई.

youth-will-protest-against-hemant-soren-in-ranchi-on-23rd-august
भाजपा कोर कमिटी की बैठक (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 20, 2024, 10:49 PM IST

रांची: भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा आगामी 23 अगस्त को होने वाले 'युवा आक्रोश मार्च' में राजधानी के सड़कों पर करीब एक लाख युवा उतरेंगे. मंगलवार की शाम को प्रदेश भाजपा कार्यालय में झारखंड प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें युवा आक्रोश मार्च सहित वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की गई.

अमर कुमार बाउरी का बयान (ETV BHARAT)

2019 में किए गए वादों का हिसाब मांगेंगे युवा

यह बैठक प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में देर शाम तक चली. इस बैठक में युवा आक्रोश रैली के जरिए वर्तमान सरकार के 'वादाखिलाफी' जनता के बीच ले जाने का निर्णय लिया गया. वहीं, विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठनात्मक कार्यकलाप पर भी चर्चा हुई. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने जानकारी देते हुए कहा कि 23 अगस्त को युवाओं का आक्रोश राजधानी की सड़कों पर देखने को मिलेगा. ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में राज्यभर से युवा इकठ्ठा होंगे और सरकार से 2019 में किए गए वादों का हिसाब मांगेंगे.

चंपाई सोरेन समेत कई राजनीतिक विषयों पर हुई चर्चा

प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई इस बैठक में चंपाई सोरेन से जुड़े मुद्दे सहित कई राजनीतिक विषयों पर चर्चा हुई. नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए साफ शब्दों में कहा कि भाजपा के नीति और सिद्धांत को मानने वालों के लिए हर वक्त दरवाजा और खिड़की खुला हुआ है. यदि कोई पहल करता है तो पार्टी विचार करेगी. कोर कमिटी की बैठक 28 अगस्त को फिर बुलायी गई है.

कोर कमिटी की बैठक को वीडियो कॉफ्रेसिंग से विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने भी संबोधित किया. इस बैठक में पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, पूर्व सांसद समीर उरांव,विधायक अनंत ओझा, केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, विधायक भानु प्रताप शाही, राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा और मनोज सिंह मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: डैमेज कंट्रोल करने में जुटा जेएमएम! चंपाई सोरेन के मसले के बाद हेमंत सोरेन ने कोल्हान विधायकों से की मुलाकात

ये भी पढ़ें: राजनीति के दांव-पेंच में फंस गये चंपाई या लगाएंगे मास्टर स्ट्रोक, अब क्या है विकल्प, भाजपा में क्यों नहीं हुई इंट्री!

रांची: भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा आगामी 23 अगस्त को होने वाले 'युवा आक्रोश मार्च' में राजधानी के सड़कों पर करीब एक लाख युवा उतरेंगे. मंगलवार की शाम को प्रदेश भाजपा कार्यालय में झारखंड प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें युवा आक्रोश मार्च सहित वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की गई.

अमर कुमार बाउरी का बयान (ETV BHARAT)

2019 में किए गए वादों का हिसाब मांगेंगे युवा

यह बैठक प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में देर शाम तक चली. इस बैठक में युवा आक्रोश रैली के जरिए वर्तमान सरकार के 'वादाखिलाफी' जनता के बीच ले जाने का निर्णय लिया गया. वहीं, विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठनात्मक कार्यकलाप पर भी चर्चा हुई. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने जानकारी देते हुए कहा कि 23 अगस्त को युवाओं का आक्रोश राजधानी की सड़कों पर देखने को मिलेगा. ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में राज्यभर से युवा इकठ्ठा होंगे और सरकार से 2019 में किए गए वादों का हिसाब मांगेंगे.

चंपाई सोरेन समेत कई राजनीतिक विषयों पर हुई चर्चा

प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई इस बैठक में चंपाई सोरेन से जुड़े मुद्दे सहित कई राजनीतिक विषयों पर चर्चा हुई. नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए साफ शब्दों में कहा कि भाजपा के नीति और सिद्धांत को मानने वालों के लिए हर वक्त दरवाजा और खिड़की खुला हुआ है. यदि कोई पहल करता है तो पार्टी विचार करेगी. कोर कमिटी की बैठक 28 अगस्त को फिर बुलायी गई है.

कोर कमिटी की बैठक को वीडियो कॉफ्रेसिंग से विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने भी संबोधित किया. इस बैठक में पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, पूर्व सांसद समीर उरांव,विधायक अनंत ओझा, केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, विधायक भानु प्रताप शाही, राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा और मनोज सिंह मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: डैमेज कंट्रोल करने में जुटा जेएमएम! चंपाई सोरेन के मसले के बाद हेमंत सोरेन ने कोल्हान विधायकों से की मुलाकात

ये भी पढ़ें: राजनीति के दांव-पेंच में फंस गये चंपाई या लगाएंगे मास्टर स्ट्रोक, अब क्या है विकल्प, भाजपा में क्यों नहीं हुई इंट्री!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.