फिरोजाबाद : सिरसागंज इलाके के गांव एलमपुर में ईंट से सिर कूंचकर युवक की हत्या कर दी गई. युवक तीन साल से अपने परिचित के घर रहता था. परिचित के बेटे के साढ़ू पर हत्या का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे वारदात को लेकर पूछताछ की जा रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया के मुताबिक मृतक का नाम विनोद उर्फ प्रमोद है. वह मूल रूप से मक्खनपुर थाना क्षेत्र के सांती गांव का रहने वाला था. उसकी शादी नहीं हुई थी. बीते तीन साल से विनोद एलमपुर गांव में अपने परिचित नाथूराम के यहां रह रहा था. नाथूराम के बड़े बेटे का साढ़ू अर्जुन एलमपुर गांव आया हुआ था.
अर्जुन का किसी बात को लेकर विनोद से विवाद हो गया. आवेश में आकर उसने ईंट से विनोद के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया. इससे विनोद गंभीर रूप से घायल हो गया. कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. लोगों ने पुलिस को वारदात की सूचना दी.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डायल 112 के जरिए पुलिस को जानकारी मिली थी कि गांव एलमपुर में एक व्यक्ति की ईंट से हमला कर हत्या कर दी गई है. जानकारी मिलने के बाद सिरसागंज पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: नाबालिग को किडनैप कर किया था दुष्कर्म, पॉक्सो कोर्ट सुनाई 10 साल कैद की सजा
यह भी पढ़ें: लखनऊ में 9 साल की बच्ची को बंधक बनाकर रेप, 55 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार