पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में लूट के दौरान युवक पर फायरिंग की गई है. मामला भवानीपुर थाना क्षेत्र का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने तांडव मचाते हुए सीएसपी संचालक के भतीजे को गोली मारकर 2 लाख 58 हजार रुपये लूट लिए. घायल युवक की पहचान बलिया गांव के नीतीश कुमार के रूप में हुई है. बदमाशों ने नीतीश के बांह में दो गोली मारी है. घायल युवक के चाचा भास्कर सिंह बलिया में सीएसपी चलाते हैं, जिन्होंने उसे बैंक से कैश निकालने के लिए भेजे था. युवक जब वापस लौट रहा था तो पहले से घात लगाए अपराधी ने वारदात को अंजाम दे दिया.
बैंक से कैश लेकर लौट रहा था युवक: बदमाशों ने नीतीश के बांह में दो गोली मारी है, जिसका इलाज चल रहा है. घायल युवक अपने चाचा के सीएसपी के रुपए निकाल कर बैंक से वापस गांव लौट रहा था. घटना के संबंध में घायल के भाई अंकित कुमार ने बताया कि वह और उसका चचेरा भाई भवानीपुर एसबीआई से सीएसपी का रुपया निकालने गए थे. बैंक से रुपया 2 लाख 58 हजार रुपया निकालने के बाद नीतीश बलिया स्थित सीएसपी के लिए निकल गया. बलिया जाने के दौरान भवानीपुर-मजौरा मुख्य सड़क पर बिरसैल के नजदीक पहले से घात लगाए बेखौफ अपराधियो ने नीतीश को रुकने का इशारा किया और जैसे ही वह रुका आपराधियों उसे गोली मार दी.
"अपराधियों ने नीतीश को गोली मारने के बाद उसके पास से 2 लाख 58 हजार रुपये लूट लिए. गोली लगने से नीतीश घायल होकर सड़क किनारे गिर गया था. जिसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है."-अंकित कुमार, घायल का भाई
युवक का चल रहा इलाज: आसपास के लोगों के द्वारा घायल नीतीश कुमार को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने घायल की स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही भवानीपुर थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायल युवक और उसके परिजनों से घटना की जानकारी ली है. फिलहाल पुलिस इलाके को सील कर अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
पढ़ें-Purnea Crime: मवेशी व्यवसायी से दो लाख रुपये की लूट, विरोध करने पर मारी गोली.. हालत गंभीर