लखीसराय: बिहार के लखीसराय में प्रेम प्रसंग में युवती को गोली मारने की घटना सामने आई है. इंटर में पढ़ रही एक छात्रा को उसके ही प्रेमी ने गोली मार दी. घटना बड़हिया प्रखंड की है. गांव के पास एक सुनसान जगह पर पहले से घात लगाए एक सनकी प्रेमी ने प्रेमिका को अपने साथ बाहर जाने को कहा, युवती के इनकार करने के बाद प्रेमी ने पेट में गोली मार दी.
युवक ने की आत्महत्या की कोशिश: गोली चलने की आवाज सुनते ही लोग दौड़ने लगे यह देख प्रेमी भागने लगा और पास में लगे बिजली ट्रांसफार्मर के पास जाकर करंट वाले तार को पकड़ने लगा. वहां पहुंचे लोगों ने युवक को पकड़ लिया जिसके बाद अमहरा थाना पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करते हुए, घायल युवती को बड़हिया अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन परिजनों के पहुंचने के बाद उसे निजी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
गिरफ्तार हुआ सनकी प्रेमी: इस संबंध में लखीसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोशन कुमार ने बताया कि बड़हिया प्रखंड अंतर्गत युवती को गोली मारने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. वहीं मौके से एक पिस्तौल बरामद किया गया है और आगे की जांच चल रही है. बताया जा रहा है कि जिस पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया है वह युवक लुधियाना से लेकर बड़हिया आया था, जहां उसने घटना को अंजाम दिया.
"बड़हिया प्रखंड में एक युवती को गोली मारने की घटना की जानकारी मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर गोली चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. लड़की को भी बड़हिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, फिलहाल उसका निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है."- रोशन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी
एकतरफा प्यार में मारी गोली: इस संबंध में युवती के स्कूल के शिक्षक संजय कुमार चौधरी ने बताया कि "हर दिन की तरह इंटर में पढ़ रही छात्रा अपने घर से विद्यालय आ रही थी. उसी दौरान बीच में सुनसान जगह पर एक युवक के द्वारा गोली मारने की सूचना मिली. इसके बाद हम लोग मौके पर पहुंचे और स्थानीय थाना को सूचना दी. घायल छात्रा को इलाज के लिए भर्ती किया गया." वहीं इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि युवक एकतरफा प्यार करता था, युवती की रजामंदी नहीं होने के कारण उसे गोली मार दी.
2 साल पहले हुआ था प्यार: घायल युवती की मां ने घटना की बात को स्वीकार करते हुए बताया कि "युवक के साथ पहले से प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली थी. जिसके बाद दोनों परिवार में विवाद हुआ था. कुछ समय से मामला शांत चल रहा था और युवक अपने कामकाज को लेकर बाहर चला गया था. वापस आने के बाद उसने घटना को अंजाम दिया है." वहीं गिरफ्तार प्रेमी का कहना है कि उसे 2 साल पहले प्यार हुआ था और विवाद के बाद वो बाहर कमाने चला गया था. ये एकतरफा प्यार था जो युवती को मंजूर नहीं था.
"मुझे 2 साल पहले प्यार हुआ था, ये एकतरफा प्यार था जो लड़की को मंजूर नहीं था. घर पर विवाद होने के बाद मैं बाहर चला गया था. जब मैं वापस आया तो मैंने लड़की को अपने साथ जाने को कहा लेकिन उसके मना करने के बाद मैंने गोली चला दी और खुद को भी गोली मार लेता लेकिन लोगों ने मुझे पकड़ लिया."-प्रेमी युवक
पढ़ें-लखीसराय में एसपी कोठी के पास महिला को मारी गोली, पुलिस कर रही इंकार