ETV Bharat / state

बाइक पार्किंग को लेकर विवाद में युवक की हत्या, आरोपी फरार - Youth murdered in jhalawar

Youth murdered in dispute over bike parking in Jhalawar, झालावाड़ जिले के तलावली गांव में बुधवार को पार्किंग को लेकर हुए मामूली विवाद में एक युवक की हत्या हो गई. आरोपी हत्या के बाद फरार हो गया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Youth murdered in dispute over bike parking in jhalawar
बाइक पार्किंग को लेकर विवाद में युवक की हत्या, आरोपी फरार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 13, 2024, 2:07 PM IST

झालावाड़. जिले के गगधार थाना क्षेत्र के तलावली गांव में घर के पास बाइक पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक ने धारदार हथियार से उसके ही पड़ोसी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर जिला पुलिस उपअधीक्षक गंगधार व थानाधिकारी समेत पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का जायजा लिया. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. उसकी तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दी गई है.

गंगधार थाने के एएसआई मगनलाल ने बताया कि मृतक तलावली गांव का श्याम लाल प्रजापत है और हत्या का आरोपी मोहनलाल प्रजापत है. दोनों के बीच बाइक पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद के बीच आरोपी मोहनलाल ने आवेश में आकर श्यामलाल के पर धारधार हथियार से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा बाद में मौके से फरार हो गया. इधर, घायल श्यामलाल को लेकर उसके परिजन सामुदायिक केन्द्र चौमहला पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल गंगधार पुलिस ने मृतक के शव को सीएचसी चौमहला की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ें: लूट व तोड़फोड़ मामले का खुलासा: हिस्ट्रीशीटर सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

एएसआई मगनलाल ने बताया कि मामले में मृतक के भाई रामलाल ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है. इसमें उसने बताया कि मृतक श्यामलाल मिट्टी के बर्तन बनाने का काम किया करता था, बाइक की पार्किंग को लेकर उसके पड़ोसी मोहनलाल से उसका विवाद हो गया. इसके बाद मोहन लाल ने धारदार हथियार से वार कर श्याम लाल की हत्या कर दी.

झालावाड़. जिले के गगधार थाना क्षेत्र के तलावली गांव में घर के पास बाइक पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक ने धारदार हथियार से उसके ही पड़ोसी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर जिला पुलिस उपअधीक्षक गंगधार व थानाधिकारी समेत पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का जायजा लिया. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. उसकी तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दी गई है.

गंगधार थाने के एएसआई मगनलाल ने बताया कि मृतक तलावली गांव का श्याम लाल प्रजापत है और हत्या का आरोपी मोहनलाल प्रजापत है. दोनों के बीच बाइक पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद के बीच आरोपी मोहनलाल ने आवेश में आकर श्यामलाल के पर धारधार हथियार से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा बाद में मौके से फरार हो गया. इधर, घायल श्यामलाल को लेकर उसके परिजन सामुदायिक केन्द्र चौमहला पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल गंगधार पुलिस ने मृतक के शव को सीएचसी चौमहला की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ें: लूट व तोड़फोड़ मामले का खुलासा: हिस्ट्रीशीटर सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

एएसआई मगनलाल ने बताया कि मामले में मृतक के भाई रामलाल ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है. इसमें उसने बताया कि मृतक श्यामलाल मिट्टी के बर्तन बनाने का काम किया करता था, बाइक की पार्किंग को लेकर उसके पड़ोसी मोहनलाल से उसका विवाद हो गया. इसके बाद मोहन लाल ने धारदार हथियार से वार कर श्याम लाल की हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.