कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में प्रेम प्रसंग में युवक को स्थानीय मंदिर में बलि के तौर प्रेमिका के परिजनों ने चढ़ा दिया है. मामला बेलाव थाना के सोनरा गांव का है, बताया जा रहा है कि पंकज गांव की एक लड़की से प्यार करता था, जिसको लेकर दोनों परिवार में कई बार तकरार हो चुकी है. उसके बाद भी पंकज दिसंबर 2023 में अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया.
बेल पर बाहर आया था युवक: दोनों के भागने के बाद लड़की के परिवार वालों ने अपनी बेटी के अपहरण का केस बेलाव थाने में दर्ज करवा दिया. पुलिस की कार्रवाई की वजह से पंकज को वापस आना पड़ा, उसके बाद पंकज जेल चल गया. वहीं 25 मई को पंकज बेल पर बाहर आया था. घर सब ठीक चल रहा था, वो बीते बुधवार शाम को घर का सामान खरीदने बेलांव बाजार निकला था जिसके बाद वापस नहीं आया, जिसके बाद परिजनों ने काफी तलाश की पर कहीं पता नहीं चला.
युवक की दी गई बलि!: आज बेलांव बाजार के मंदिर में पकंज का शव पड़ा हुआ मिला. देखने से लग रहा था कि किसी ने उसका गला काटकर, कुछ हिस्सा काली मंदिर में चढ़ा दिया है. इस घटना को देखते हुए इलाके में सनसनी फैल गई और शव की पहचान की गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को भभुआ पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.
परिजनों ने लड़की के परिवार पर लगाया आरोप: घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई है. परिजनों का आरोप है की लड़की के घर वालों ने हत्या कर मंदिर में शव को फेंक दिया है. इस मामले को लेकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है.
"परिजनों के आरोप पर भी जांच की जा रही है, जिस पर कारवाई की जाएगी. इस घटना के सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है, जो जो भी आरोपी होंगे बक्सा नहीं जाएंगा, सब पर कड़ी कार्रवाई होगी."-शिव शंकर कुमार, एसडीपीओ, भभुआ
परिजनों ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप: मृतक पंकज कुमार के पिता सूचित राम ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के युवती से उसके बेटे का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच लड़की को लेकर लड़का फरार हो गया था. बेलाव थाने में लड़की के पिता ने अपहरण का केस दर्ज करवाया उसके बाद पंकज और लड़की को बुलाया गया तो पुलिस ने लड़की को छोड़ दिया और लड़के को जेल भेज दिया. वहीं पंकज की मां दुखनती देवी ने बताया कि उसके बेटे को गांव के राकेश राम के परिवार के लोगों ने मिलकर हत्या कर दी है और हत्या करके मंदिर में बलि चढ़ा दिया गया है.
"25 मई को मेरा बेटा बेल पर घर आया था, आज मर्डर का कारण भी थाना प्रभारी है. थाना प्रभारी कड़ी कार्रवाई करते तो आज मेरे बेटे का मर्डर नहीं होता. घर वालों से जानी दुश्मनी है, जिसको लेकर मेरे बेटे की हत्या कर मंदिर में चढ़ा दिया गया. लड़की के पिता राकेश और पूरे परिवार ने मिलकर मेरे बेटे की हत्या की है. सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए."-सूचित राम, मृतक का पीता