पटनाः बिहार के पटना में ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई. युवक दुकान जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया. मृतक की पहचान नवरत्नपुर निवासी योगेंद्र ठाकुर के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पटना में युवक की मौतः घटना जिले के दानापुर खगौल थाना क्षेत्र के सरारी रेलवे गुमटी पास की है. मृतक के भाई रितिक राज ने बताया कि योगेंद्र घर से दुकान खोलने के लिए जा रहा था. गुमटी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस के द्वारा सूचना मिलने पर आए तो देखे कि भाई का शव रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा हुआ था.
"घर से दुकान खोलने के लिये घर से जा रहा था कि अचानक सरारी गुमटी पार करने के दौरान ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. हमलोग शव को घर ले जाने के लिए आए हैं." -रितिक राज, मृतक के भाई
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाः सोमवार की सुबह घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान जीआरपी ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है.
सावधनी नहीं बरतने से मौतः पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने की बात कही. कहा कि अगर फाटक बंद है तो लोगों को पार नहीं करना चाहिए. फाटक खुलने का इंतजार करना चाहिए. यही कारण है कि आए दिन इस तरह की घटना होती रहती है.
यह भी पढ़ेंः पटना में बिल्डर से 20 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी