ETV Bharat / state

गंभीरी नदी में डूबने से युवक की मौत, दोस्तों के साथ आया था नहाने - Youth Drowned In Gambhiri River

Youth Drowned In Gambhiri River, भरतपुर के बयाना क्षेत्र स्थित गंभीरी नदी में नहाने आए एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ नहाने आया था. वहीं, हादसे के दौरान युवक के साथियों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी.

Youth Drowned In Gambhiri River
नदी में डूबने से युवक की मौत (ETV BHARAT Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2024, 9:43 PM IST

भरतपुर : जिले के बयाना क्षेत्र में फिर एक युवक की गंभीरी नदी में डूबने से मौत हो गई. गांव कलसाड़ा में युवक अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए आया था. इसी दौरान गहरे पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. कई घंटे तक एसडीआरएफ की टीम ने नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन युवक का शव नहीं मिल सका. रात अधिक होने की वजह से फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है, लेकिन पुलिस टीम और ग्रामीण नदी किनारे युवक की तलाश कर रहे हैं.

बयाना सदर थाने के एसएचओ बलराम यादव ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 3.30 बजे कलसाड़ा ग्राम निवासी राजेश (35) पुत्र अतर सिंह जाटव अपने दो अन्य दोस्तों के साथ गंभीरी नदी की पुलिया पर नहाने के लिए आया था. यहां पहले तो सभी दोस्तों ने मिलकर पार्टी की, उसके बाद तीनों नदी में नहाने के लिए उतरे. इसी दौरान राजेश जाटव गहरे पानी में डूब गया.

इसे भी पढ़ें - दोस्तों संग गंभीरी नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, 15 दिन में यह तीसरी घटना - young man drowned in river

नदी में साथ नहा रहे अन्य दोस्तों ने शोर मचाया. शोर सुनकर ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे. सूचना पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने नदी में युवक की तलाश की. तब तक सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई. एसडीआरएफ की टीम ने करीब चार घंटे तक नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन युवक कहीं पता नहीं चला. आखिर में रात अधिक होने पर ऑपरेशन रोक दिया गया. हालांकि, पुलिस टीम और ग्रामीण नदी के किनारे युवक की तलाश कर रहे हैं. युवक के नदी में डूबने की घटना से परिजन सदमे में हैं. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

उधर, प्रशासन की ओर से लगातार गंभीरी नदी से दूर रहने की चेतावनी जारी की जा रही है. बावजूद इसके लोग नदी में नहाने पहुंच रहे हैं. बीते 20 दिन में बयाना क्षेत्र में नदी, पोखर, झरने के पानी में डूबने से 12 लोगों की मौत हो चुकी है.

भरतपुर : जिले के बयाना क्षेत्र में फिर एक युवक की गंभीरी नदी में डूबने से मौत हो गई. गांव कलसाड़ा में युवक अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए आया था. इसी दौरान गहरे पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. कई घंटे तक एसडीआरएफ की टीम ने नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन युवक का शव नहीं मिल सका. रात अधिक होने की वजह से फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है, लेकिन पुलिस टीम और ग्रामीण नदी किनारे युवक की तलाश कर रहे हैं.

बयाना सदर थाने के एसएचओ बलराम यादव ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 3.30 बजे कलसाड़ा ग्राम निवासी राजेश (35) पुत्र अतर सिंह जाटव अपने दो अन्य दोस्तों के साथ गंभीरी नदी की पुलिया पर नहाने के लिए आया था. यहां पहले तो सभी दोस्तों ने मिलकर पार्टी की, उसके बाद तीनों नदी में नहाने के लिए उतरे. इसी दौरान राजेश जाटव गहरे पानी में डूब गया.

इसे भी पढ़ें - दोस्तों संग गंभीरी नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, 15 दिन में यह तीसरी घटना - young man drowned in river

नदी में साथ नहा रहे अन्य दोस्तों ने शोर मचाया. शोर सुनकर ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे. सूचना पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने नदी में युवक की तलाश की. तब तक सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई. एसडीआरएफ की टीम ने करीब चार घंटे तक नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन युवक कहीं पता नहीं चला. आखिर में रात अधिक होने पर ऑपरेशन रोक दिया गया. हालांकि, पुलिस टीम और ग्रामीण नदी के किनारे युवक की तलाश कर रहे हैं. युवक के नदी में डूबने की घटना से परिजन सदमे में हैं. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

उधर, प्रशासन की ओर से लगातार गंभीरी नदी से दूर रहने की चेतावनी जारी की जा रही है. बावजूद इसके लोग नदी में नहाने पहुंच रहे हैं. बीते 20 दिन में बयाना क्षेत्र में नदी, पोखर, झरने के पानी में डूबने से 12 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.