नालंदा: बिहार के नालंदा में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है. ताजा मामला नगरनौसा थाना क्षेत्र बाजार का है, जहां एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने राहगीर को ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अनान-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए नगरनौसा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया. जिसके बाद घायल युवक की हालात को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर: जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतक के चाचा ने बताया कि "नगरनौसा थाना क्षेत्र बाजार से अनिल राम का 25 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार देर शाम दुकान बंद कर घर जा रहा था. तभी गांव का ही युवक नीतीश कुमार तेज रफ्तार से बाइक चला कर घर की ओर जा रहा था, तभी बाजार के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा रहे सुमित कुमार को टक्कर मार दी, जिससे वह जख्मी हो गया."
बाइक सवार फरार: मृतक सुमित कुमार नगरनौसा बाजार में फार्च्यून का दुकान चलाता था और वो घर का इकलौता चिराग था, जिसकी दो साल पूर्व शादी हुई थी. घटना के बाद से आरोपी नीतीश कुमार के परिवार वाले फरार हैं. घटना के संबंध में नगरनौसा थानाध्यक्ष ने बताया कि "युवक की सड़क हादसे में मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच कर अग्रतर कार्रवाई करेगी."
पढ़ें-रोड एक्सीडेंट के बाद नालंदा में भड़का आक्रोश, ग्रामीणों ने बस को फूंका