ETV Bharat / state

गोपालगंज सड़क हादसे में ITI छात्र की मौत, भाई के ससुराल से लौटने के दौरान वाहन की चपेट में आया - Gopalganj Road Accident

Gopalganj Road Accident: बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. मृतक आईटीआई का छात्र था जो अपने भाई के ससुराल से बाइक से आ रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. पढ़ें पूरी खबर.

गोपालगंज में सड़क हादसे में युवक की मौत
गोपालगंज में सड़क हादसे में युवक की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 6, 2024, 4:16 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. घटना जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सत्तर घाट पुल के पास की है. अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज मामले की जांच में जुट गई है.

परिजनों में मचा कोहरामः मृतक कि पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर गांव निवासी कृष्णा राय के 19 वर्षीय बेटा गोलू कुमार के रूप में की गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने वाहन चालक की पहचान कर उसपर कार्रवाई की मांग की है.

अज्ञात वाहन में मारी टक्करः घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गोलू कुमार बाइक पर सवार होकर अपने बड़े भाई का ससुराल छपरा गया था. भाई के ससुराल से अपने गांव फैजुल्लापुर लौट रहा था. इसी बीच वह जैसे ही सत्तर घाट के पास पहुंचा ही था कि अचानक एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया. धक्का लगते ही घटनास्थल पर ही गोलू कुमार की मौत हो गई.

आईटीआई का छात्र था मृतकः घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार होने में सफल रहा. हालांकि पुलिस वाहन चालक की पहचान में जुट गई है. जैसी ही स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तुरंत घटनास्थल पहुंचे लेकिन तब तक युवक की मौत हो गई थी. इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी. बताया जाता है कि मृतक छः भाई और एक बहन में सबसे छोटा था, जो आईटीआई की पढ़ाई करता था.

यह भी पढ़ेंः आयुष्मान कार्ड बनवाने बाइक से गोपालगंज आ रहे थे तीन दोस्त, ट्रक ने मारी ठोकर, दो की मौत

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. घटना जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सत्तर घाट पुल के पास की है. अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज मामले की जांच में जुट गई है.

परिजनों में मचा कोहरामः मृतक कि पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर गांव निवासी कृष्णा राय के 19 वर्षीय बेटा गोलू कुमार के रूप में की गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने वाहन चालक की पहचान कर उसपर कार्रवाई की मांग की है.

अज्ञात वाहन में मारी टक्करः घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गोलू कुमार बाइक पर सवार होकर अपने बड़े भाई का ससुराल छपरा गया था. भाई के ससुराल से अपने गांव फैजुल्लापुर लौट रहा था. इसी बीच वह जैसे ही सत्तर घाट के पास पहुंचा ही था कि अचानक एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया. धक्का लगते ही घटनास्थल पर ही गोलू कुमार की मौत हो गई.

आईटीआई का छात्र था मृतकः घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार होने में सफल रहा. हालांकि पुलिस वाहन चालक की पहचान में जुट गई है. जैसी ही स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तुरंत घटनास्थल पहुंचे लेकिन तब तक युवक की मौत हो गई थी. इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी. बताया जाता है कि मृतक छः भाई और एक बहन में सबसे छोटा था, जो आईटीआई की पढ़ाई करता था.

यह भी पढ़ेंः आयुष्मान कार्ड बनवाने बाइक से गोपालगंज आ रहे थे तीन दोस्त, ट्रक ने मारी ठोकर, दो की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.