नालंदा: बिहार के नालंदा में एक युवक शव मिलने से हड़कंप मच गया है. मामला लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गैरेज के पास का है. जहां ऑटो पर बेहोशी की हालात में युवक को देख लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए युवक को बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र निवासी अनिल साव के 28 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में हुई है.
नशे का आदी था युवक: मौत की पुष्टि होते ही परिवार में चीख पुकार मच गई. युवक रामचंद्रपुर मंडी में फल बेचने का काम करता था. मृतक की पत्नी ने बताया कि सुबह 3 बजे मंडी जाने की बात कह कर वो घर से निकला था. बार-बार मना करने के बाद भी वो अक्सर नशा किया करता था. सुबह 7 बजे फोन कर लोगों ने बताया कि टेंपो पर युवक बेहोशी की हालत में है. वहां पर युवक का न तो बाइक था और न ही मोबाइल और पॉकेट में रखे पैसे भी नहीं थे. पास में इंजेक्शन और एक पुड़िया भी फेंकी हुई थी.
"सुबह 3 बजे वो घर से सब्जी मंडी के लिए निकल गए थे. उनको कई बार मना किया लेकिन वो नहीं माने. उन्हें नशा करने की आदत थी, बार-बार मना करने के बाद भी वो अक्सर नशा किया करते थे, नशे की ओवर डोज से ही उनकी मौत हुई है."-मृतक की पत्नी
बिना पोस्टमार्टम कराए शव ले गए परिजन: मौत की पुष्टि होने के बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को घर लेकर चले गए. वहीं घटना के संबंध में लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि "इस किसी ने कोई जनाकारी नहीं दी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस आगे कार्रवाई करेगी." बता दें कि इन दिनों जिन युवाओं के हाथ में कॉपी-कलम होना चाहिए वे आजकल नशे के आदी हो चुके हैं. नशे की लत युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही है, साथ ही इससे हत्या के साथ हादसा भी बढ़ता जा रहा है.
पढ़ें-नालंदा में युवक का नग्न अवस्था में मिला शव, कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने निकाला