मोतिहारी : बिहार ते पूर्वी चंपारण में एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. मामला जिले के सुगौली थाना क्षेत्र का है. मृतक पिछले तीन साल से अपने ससुराल में ही घर बनाकर रह रहा था. मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं. मृतक के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं.
मोतिहारी में युवक की मौत : इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना को लेकर मृतक के भाई ने थाना में आवेदन देकर ससुराल वालों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना सुगौली थाना क्षेत्र के दक्षिणी सुगांव के महावीरगंज की है.
शरीर पर जख्म के निशान : मृतक की पहचान सुगौली थाना क्षेत्र के दक्षिणी सुगांव के वार्ड नंबर 2 के रहने वाले गोपाल साह के रूप में हुई है. गोपाल साह का शव मिलने के बाद उसके घर वाले पहुंचे और ससुराल वालों पर पैसे के लेन देन के कारण हत्या करने का आरोप लगाया. मृतक के शरीर पर जख्म के निशान भी हैं.
'ससुराल वालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी' : वहीं मृतक के भाई इंद्रजीत साह ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि, ''मेरा भाई ससुराल आया था. जहां उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी. सास छोटी देवी, साला बलिराम साह सहित ससुराल के अन्य लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी है.''
''घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचा. शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. मृतक के शरीर व गले पर जख्म का निशान पाया गया है. मृतक के ससुराल वाले फरार हैं. मृतक के भाई से प्राप्त आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- अमित कुमार सिंह, सुगौली थानाध्यक्ष
ससुराल के बगल में घर बनाकर रहता था गोपाल : मिली जानकारी के अनुसार मृतक गोपाल साह की शादी पंद्रह वर्ष पहले सुगांव के वार्ड पांच निवासी गौरीशंकर साह की पुत्री सुनीता के साथ हुई थी. मृतक लगभग तीन वर्षों से अपने ससुराल के बगल में घर बनाकर रहता था.
ये भी पढ़ें :-
मोतिहारी में युवक की हत्या, बुलेट सवार बदमाशों ने सिर में मारी गोली, 3 साल जेल में रहकर आया था बाहर
मोतिहारी में युवक की धारदार हथियार से हत्या, सिर पर मिले जख्म के कई निशान