गया : गया के आमस क्षेत्र के भलुआही पहाड़ वाले जंगल के समीप से एक युवक का शव मिला. मृतक की पहचान गया जिले के गुरारू थाना अंतर्गत वर्मा गांव के रहने वाले छोटू मांझी के रूप में हुई है. वहीं, इस मामले को लेकर परिजनों का आरोप है, कि उसके साढू ने ही उसकी हत्या की है.
गया में युवक की हत्या : जानकारी के अनुसार, छोटू मांझी पिछले कुछ दिनों से लापता था. छोटू मांझी के भाई गुड्डू मांझी ने बताया कि, ''वह मंगलवार को आमस थाना के मसूरीवार में अपने साढू उपेंद्र उर्फ जहुरी मांझी के घर आया था. इसके बाद से उसका पता नहीं चल पा रहा था. हम लोगों के द्वारा उसकी खोज की जा रही थी. इस क्रम में साढू के घर आए तो उसके द्वारा कहा गया कि छोटू मांझी दो-तीन दिन में घर चला जाएगा, लेकिन इस बीच उसका शव भलुआही जंगल में फेंका हुआ मिला.''
आमस थाना की पुलिस ने शव किया बरामद : वहीं, शव मिलने की सूचना के बाद आमस थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को मौके से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. वहीं, मृतक के भाई गुड्डू मांझी ने उसके साढू उपेंद्र उर्फ जहुरी मांझी पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
''शनिवार को आमस थाना के भलुआही जंगल से युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान गुरारू थाना के वर्मा निवासी छोटू मांझी के रूप में हुई है. परिजनों द्वारा साढू पर ही हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की जांच की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.''- के रामदास, एसडीपीओ, शेरघाटी
ये भी पढ़ें :-
गया में बदमाशों ने घर में घुसकर पति-पत्नी को मारी गोली, महिला की मौत
गया में अपराधियों ने घर में घुसकर युवक को मारी कई गोलियां, गांंव में दहशत