करनाल: सीएम सिटी करनाल से बहुत ही दर्दनाक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां करनाल के बसताड़ा गांव के एक युवक ने अपने परिवार वालों से गुस्सा होकर सुसाइड कर लिया. घटना बीती रात की बताई जा रही है. सुबह रेलवे पुलिस ने युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ देखा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेजा.
मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान 20 वर्षीय रमनदीप के रूप में हुई है, जो करनाल के बसताड़ा का रहने वाला था. मृतक युवक के मामा बलिंदर ने बताया कि रमनदीप नाराज होकर सोमवार को शाम के समय घर से निकल गया था. वो हरिद्वार जाना चाहता था. जिसके चलते वह अपने परिवार वालों से पैसे मांग रहा था. लेकिन परिवार वालों ने उसको पैसे देने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर परिवार वालों के साथ उसकी कहासुनी हुई थी और वो घर से चला गया.
गुस्से में घर से बाहर जाने के बाद रमनदीप रात को घर नहीं लौटा. तब परिवार वालों ने गांव वालों के साथ मिलकर उसको ढूंढने की कोशिश की. लेकिन उसकी कहीं भी जानकारी नहीं मिली. पुलिस को रेलवे लाइन से डेड बॉडी के पास एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. जिसके जरिए युवक के परिवार से संपर्क किया गया. तब परिवार वालों ने मौके पर पहुंचकर उसकी पहचान की.
जीआरपी थाना जांच अधिकारी ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर किसी के सुसाइड की खबर उनको मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव के पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ. जिसके बाद उसके घर वालों से संपर्क किया गया. मृतक युवक की पहचान रमनदीप, गांव बसताड़ा के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है.