ETV Bharat / state

गोरखपुर में तीन बच्चों की मां से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीण पकड़ने पहुंचे तो दे दी जान - SUICIDE IN GORAKHPUR

प्रेमिका के घर के दरवाजे पर रात में ग्रामीण ने किया जमकर हंगामा, प्रेमिका घर में ताला लगाकर हुई फरार, मां ने दर्ज कराया मुकदमा

गोरखपुर में युवक ने की आत्महत्या.
गोरखपुर में युवक ने की आत्महत्या. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2024, 5:44 PM IST

गोरखपुरः जिले में एक हैरान कर देने वाला मामले सामने आया है. जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र में प्रेमी युवक ने प्रेमिका के घर में आत्महत्या कर ली. युवक का अपने ही गांव की शादीशुदा 3 बच्चों की मां से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

इस बात की भनक आसपास के लोगों के अलावा गांव के तमाम लोगों की थी. यही वजह है कि जब बुधवार की रात युवक महिला से मिलने के लिए गया तो तमाम लोग दरवाजे पर आकर शोर मचाने लगे. जिससे महिला और युवक काफी घबरा गए. गांव वालों के शोर शराबे से वह इतना डर गया कि कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली. इस बीच गांव वाले दरवाजे पर शोर मचाते रहे. वहीं, महिला भी काफी देर तक कमरे का दरवाजा पीटती रही. तभी उसने खिड़की से प्रेमी शैलेंद्र निषाद शव नजर आया. ऐसी स्थिति देख वह घर के बहार आई घर में ताला बंद कर फरार हो गई.

जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी शादीशुदा महिला प्रीति शर्मा के साथ शैलेंद्र निषाद के प्रेम प्रसंग की बात जग जाहिर हो गई थी. महिला के बच्चे भी हैं. शैलेंद्र की मां का आरोप है कि प्रीति ने बेटे को अपने घर बुलाया था. बाहर जब कुछ लोग शोर करने लगे तो प्रीति घर में ताला बंद कर फरार हो गई. शैलेंद्र के मां के तहरीर पर ही गुलरिहा पुलिस ने प्रीति शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस छानबीन कर रही है.

बताया जा रहा है कि शैलेंद्र अक्सर प्रीति के घर आता जाता था. बुधवार की रात जब वह उसके घर पहुंचा तो गांव वाले दरवाजे पर आकर हंगामा करने लगे. ऐसे में प्रीति ने लोगों से कहा कि घर में कोई नहीं है. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. ऐसे में वह बाहर चली आई और घर में ताला बंद कर दिया. इस बीच किसी ने इस बात की सूचना डायल 112 पर दे दी. पुलिस के आने की भनक लगते ही प्रीति वहां से फरार हो गई.

जब प्रेमिका के घर के बाहर लोग शोर मचाना शुरू किए तो शैलेंद्र काफी घबरा गया. कुछ देर छुपने का प्रयास किया. लेकिन जब पुलिस आने की चर्चा और पकड़े जाने का उसे भय सताने लगा तो बदनामी के डर से आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि शैलेंद्र के साथ प्रीति के घर में ही कुछ मारपीट की घटना घटी थी. प्रीति के घर कुछ लोग आने जाने वाले ऐसे थे, जिन्होंने शैलेंद्र को उसके साथ देखा और मारपीट किया था.

थानाध्यक्ष गुलरिया जितेंद्र पाल ने बताया कि बुधवार की रात को घटना की जानकारी पर मौके पर पुलिस पहुंची थी. शैलेन्द्र को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तहरीर के आधार FIR दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है. आरोपी फरार हैं.

इसे भी पढ़ें-बस्ती पेशाब कांड; कार्रवाई न करने पर थानेदार सस्पेंड, चार आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुरः जिले में एक हैरान कर देने वाला मामले सामने आया है. जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र में प्रेमी युवक ने प्रेमिका के घर में आत्महत्या कर ली. युवक का अपने ही गांव की शादीशुदा 3 बच्चों की मां से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

इस बात की भनक आसपास के लोगों के अलावा गांव के तमाम लोगों की थी. यही वजह है कि जब बुधवार की रात युवक महिला से मिलने के लिए गया तो तमाम लोग दरवाजे पर आकर शोर मचाने लगे. जिससे महिला और युवक काफी घबरा गए. गांव वालों के शोर शराबे से वह इतना डर गया कि कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली. इस बीच गांव वाले दरवाजे पर शोर मचाते रहे. वहीं, महिला भी काफी देर तक कमरे का दरवाजा पीटती रही. तभी उसने खिड़की से प्रेमी शैलेंद्र निषाद शव नजर आया. ऐसी स्थिति देख वह घर के बहार आई घर में ताला बंद कर फरार हो गई.

जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी शादीशुदा महिला प्रीति शर्मा के साथ शैलेंद्र निषाद के प्रेम प्रसंग की बात जग जाहिर हो गई थी. महिला के बच्चे भी हैं. शैलेंद्र की मां का आरोप है कि प्रीति ने बेटे को अपने घर बुलाया था. बाहर जब कुछ लोग शोर करने लगे तो प्रीति घर में ताला बंद कर फरार हो गई. शैलेंद्र के मां के तहरीर पर ही गुलरिहा पुलिस ने प्रीति शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस छानबीन कर रही है.

बताया जा रहा है कि शैलेंद्र अक्सर प्रीति के घर आता जाता था. बुधवार की रात जब वह उसके घर पहुंचा तो गांव वाले दरवाजे पर आकर हंगामा करने लगे. ऐसे में प्रीति ने लोगों से कहा कि घर में कोई नहीं है. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. ऐसे में वह बाहर चली आई और घर में ताला बंद कर दिया. इस बीच किसी ने इस बात की सूचना डायल 112 पर दे दी. पुलिस के आने की भनक लगते ही प्रीति वहां से फरार हो गई.

जब प्रेमिका के घर के बाहर लोग शोर मचाना शुरू किए तो शैलेंद्र काफी घबरा गया. कुछ देर छुपने का प्रयास किया. लेकिन जब पुलिस आने की चर्चा और पकड़े जाने का उसे भय सताने लगा तो बदनामी के डर से आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि शैलेंद्र के साथ प्रीति के घर में ही कुछ मारपीट की घटना घटी थी. प्रीति के घर कुछ लोग आने जाने वाले ऐसे थे, जिन्होंने शैलेंद्र को उसके साथ देखा और मारपीट किया था.

थानाध्यक्ष गुलरिया जितेंद्र पाल ने बताया कि बुधवार की रात को घटना की जानकारी पर मौके पर पुलिस पहुंची थी. शैलेन्द्र को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तहरीर के आधार FIR दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है. आरोपी फरार हैं.

इसे भी पढ़ें-बस्ती पेशाब कांड; कार्रवाई न करने पर थानेदार सस्पेंड, चार आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.