बांका: बिहार के बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के उत्तर सुही बांध के पास एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. युवक की पहचान कर ली गई है, उसकी उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि युवक ने प्रेम प्रसंग घर वालों के लगातार विरोध के कारण ऐसा कदम उठाया है. युवक का अपने ही बड़े भाई की साली के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
युवक का चल रहा था प्रेम प्रसंग: वहीं घटनास्थल पर मौजूद पशुपालकों ने बताया कि युवक को सुही बांध की ओर जाते देखा गया. वहां जाकर युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन और काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक की नब्ज टटोली तब तक इसकी मौत हो गई थी. गांव के कई लोगों ने बताया कि युवक अपने बड़े भाई की साली से प्रेम करता था और शादी करना चाहता था. हालांकि परिवार के सदस्य इसका विरोध कर रहे थे.
पुलिस को नहीं मिली जानकारी: युवक के प्रेम प्रसंग के कारण घर में अक्सर झगड़े होते रहते थे. बताया जा रहा है कि युवक पिछले दस दिन से घर में खाना भी नहीं खाता था. परिवार के द्वारा शादी का विरोध करने के कारण ही उसने खुदकुशी कर ली. वहीं परिजनों ने शव का दाह संस्कार भी कर दिया. अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि उन्हें "इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है. अपने स्तर से पता कर रहे हैं, सही जानकारी मिलने पर कार्रवाई जरूर की जाएगी."
"युवक का अपने बड़े भाई की साली के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और वो उससे शादी कना चाहता था. हालांकि उसके घर वाले इस बात का विरोध कर रहे थे. युवक पिछले 10 दिनों से घर पर खाना भी नहीं खा रहा था. घर वालों के विरोध के कारण ही उसने आत्महत्या कर ली है."-ग्रामीण
पढ़ें-बांका में दो बच्चों के साथ महिला की आत्महत्या, कोलकता में रह रहे पति से फोन पर हुआ था विवाद