पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में भीड़ का अमानवीय चेहरा सामने आया है, जब मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने पेड़ में बांधकर उसकी जमकर पिटाई की. बताया जा रहा है कि पूर्णिया के के हाट थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास एक राहगीर से बाइक सवार दो युवक ने मोबाइल छीनकर भागने लगे.
भीड़ ने की बदमाश की पिटाई: घटना के दौरान पीड़ित द्वारा हल्ला करने पर स्थानीय लोगों ने मोबाइल लेकर भाग रहे रहे दो बदमाश में से एक को खदेड़कर पकड़ लिया. जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने पेड़ से बांधकर आरोपी की पिटाई की. लोगों का आक्रोश ऐसा था कि भीड़ में खड़े में खड़े हर शख्स ने युवक को दो-दो हाथ लगाए. वहीं किसी ने लात-घूंसे से तो किसी ने चप्पल से उसकी पिटाई की.
पुलिस ने बचाई बदमाश की जान: उधर बदमाश भीड़ के आगे खुद रहम करने की की भीख मांगता रहा, जबकि लोग उसे अधमरा होने तक पीटते रहे. भीड़ ने करीब 1 घंटे तक उसकी पिटाई की. घटना के हाट थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी स्टेडियम के ठीक आगे की है. गनीमत रही कि समय रहते पुलिस आ गई, इसके बाद किसी तरह बदमाश की जान बच सकी.
बदमाश से पूछताछ करने में जुटी पुलिस: आरोपी की पहचान सहायक खजांची थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है. इस मामले में के हाट थानाप्रभारी कौशल किशोर ने बताया की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपी युवक को थाने ले आई है. पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है कि उसके साथ दूसरा युवक कौन था. पकड़े गए युवक के निशानदेही पर मोबाइल छिनतई मामले का खुलासा हो सकता है और इसमें कितने युवक काम करते हैं उसकी भी जानकारी मिलेगी.
"सूचना मिली थी कि एक बदमाश को ग्रामीणों ने मोबाइल छिनतई के मामले में पकड़ा है. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर बदमाश को छुड़ाया गया और थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. उससे मोबाइल छिनतई मामले का खुलासा हो सकता है."-कौशल किशोर, थानाप्रभारी, के हाट
पढ़ें-15 हजार के स्मार्ट फोन के लिए युवक पर तीन बार चाकू से हमला, गंभीर हालत में पटना रेफर