ETV Bharat / state

छोटे ने बड़े भाई को घोंपा चाकू, छत से फेंक उतारा मौत के घाट, जानिए वजह - MURDER OF YOUTH IN RUDRAPRAYAG

रुद्रप्रयाग के जवाड़ी गांव में छोटे ने बड़े भाई की चाकू से हमलाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

Rudraprayag
छोटे ने बड़े भाई की चाकू से हमलाकर हत्या की. (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 24, 2024, 7:08 PM IST

रुद्रप्रयाग: मुख्यालय से सटे जवाड़ी गांव में एक भाई ने अपने ही भाई की चाकू से हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि कोतवाली रुद्रप्रयाग में हत्या का मामला दर्ज कर दिया गया है. शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को ग्राम पंचायत जवाड़ी के मरुड़ी सारी (उत्यासू) में दोपहर 12 बजे करीब नितिन नेगी की बड़े भाई श्रीकांत सिंह नेगी से कहासुनी हुई और देखते ही नितिन ने अपने बड़े भाई 35 वर्षीय श्रीकांत नेगी को चाकू मार दिया. जिससे वे लहूलुहान हो गया. इसके बाद आरोपी नितिन ने श्रीकांत को छत से नीचे चौक पर फेंक दिया. इस घटना को देख सबसे छोटा भाई अंकित नेगी घबरा गया और श्रीकांत को किसी तरह अस्पताल लाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक श्रीकांत दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था. जबकि सबसे छोटा भाई अंकित नेगी पूना में प्राइवेट नौकरी करता है. जबकि आरोपी मझेला भाई 32 वर्षीय नितिन नेगी गांव में ही रहता है. तीनों के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. मृतक की पत्नी एवं दो बच्चे हैं.

बताया जा रहा है कि नितिन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. हालांकि पुलिस इस संपूर्ण मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने गांव के साथ ही जिला चिकित्सालय में तथ्य जुटाने के बाद कोतवाली रुद्रप्रयाग में हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. जबकि आरोपी भाई नितिन को गिरफ्तार कर लिया है.

कोतवाली निरीक्षक मनोज सिंह नेगी ने बताया कि कोतवाली में हत्या का मामला दर्ज कर दिया गया है. जबकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की तफ्तीश की जा रही है. इधर, घटना से जवाड़ी सहित रुद्रप्रयाग जिले में सनसनी फैल गई है.

वहीं बीते तीन दिन पहले रुद्रप्रयाग शहर में नरकोटा गांव के दो युवकों ने एक व्यापारी के पुत्र पर चाकू से हमला कर दिया था. घटना में व्यापारी का पुत्र बुरी तरह से घायल हो गया. मामले में नरकोटा गांव के एक युवक पर मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा गया है. जबकि दूसरे नाबालिग युवक को बाल सुधार गृह भेजने की कार्रवाई गतिमान है.

ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग पिता मर्डर केस, पुरसाड़ी जेल भेजे गए आरोपी बेटे, हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा

रुद्रप्रयाग: मुख्यालय से सटे जवाड़ी गांव में एक भाई ने अपने ही भाई की चाकू से हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि कोतवाली रुद्रप्रयाग में हत्या का मामला दर्ज कर दिया गया है. शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को ग्राम पंचायत जवाड़ी के मरुड़ी सारी (उत्यासू) में दोपहर 12 बजे करीब नितिन नेगी की बड़े भाई श्रीकांत सिंह नेगी से कहासुनी हुई और देखते ही नितिन ने अपने बड़े भाई 35 वर्षीय श्रीकांत नेगी को चाकू मार दिया. जिससे वे लहूलुहान हो गया. इसके बाद आरोपी नितिन ने श्रीकांत को छत से नीचे चौक पर फेंक दिया. इस घटना को देख सबसे छोटा भाई अंकित नेगी घबरा गया और श्रीकांत को किसी तरह अस्पताल लाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक श्रीकांत दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था. जबकि सबसे छोटा भाई अंकित नेगी पूना में प्राइवेट नौकरी करता है. जबकि आरोपी मझेला भाई 32 वर्षीय नितिन नेगी गांव में ही रहता है. तीनों के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. मृतक की पत्नी एवं दो बच्चे हैं.

बताया जा रहा है कि नितिन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. हालांकि पुलिस इस संपूर्ण मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने गांव के साथ ही जिला चिकित्सालय में तथ्य जुटाने के बाद कोतवाली रुद्रप्रयाग में हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. जबकि आरोपी भाई नितिन को गिरफ्तार कर लिया है.

कोतवाली निरीक्षक मनोज सिंह नेगी ने बताया कि कोतवाली में हत्या का मामला दर्ज कर दिया गया है. जबकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की तफ्तीश की जा रही है. इधर, घटना से जवाड़ी सहित रुद्रप्रयाग जिले में सनसनी फैल गई है.

वहीं बीते तीन दिन पहले रुद्रप्रयाग शहर में नरकोटा गांव के दो युवकों ने एक व्यापारी के पुत्र पर चाकू से हमला कर दिया था. घटना में व्यापारी का पुत्र बुरी तरह से घायल हो गया. मामले में नरकोटा गांव के एक युवक पर मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा गया है. जबकि दूसरे नाबालिग युवक को बाल सुधार गृह भेजने की कार्रवाई गतिमान है.

ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग पिता मर्डर केस, पुरसाड़ी जेल भेजे गए आरोपी बेटे, हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.