ETV Bharat / state

अजमेर में निर्वस्त्र कर युवक को पीटा, घटना का वीडियो आने के बाद पुलिस ने पांच को दबोचा - Ajmer latest news

Young man beaten on road in Ajmer, अजमेर के मांगलियावास थाना क्षेत्र में एक युवक को निर्वस्त्र करके पीटने का मामला सामने आया है. वहीं, एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है.

Young man beaten on road in Ajmer
Young man beaten on road in Ajmer
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 7, 2024, 7:54 PM IST

अजमेर. जिले के नसीराबाद क्षेत्र के मांगलियावास थाना इलाके में एक युवक को निर्वस्त्र करके पिटाई करने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित युवक के परिजनों ने अजमेर पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट से मिलकर मामले में कार्रवाई की मांग की. इसके बाद एसपी जाट ने मांगलियावास थाने को कार्रवाई के निर्देश दिए. वहीं, पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है.

मांगलियावास थाना प्रभारी सुनील ताड़ा ने बताया कि पिटाई का वीडियो सामने आने व एसपी चुनाराम जाट के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है. वहीं, परिवादी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है.

इसे भी पढ़ें - भरतपुर में जमाई की धुलाई : ससुराल पक्ष ने युवक को बुलाकर जमकर पीटा, यहां जानिए पूरा मामला

एसपी से लगाई न्याय की गुहार : पीड़ित के भाई का आरोप है कि घटना के दौरान उसके भाई के पास 45 हजार रुपए थे, जिसे आरोपियों ने छीन लिए. वहीं, जब परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों उसकी मां के गले से सोने का लॉकेट छीन लिया. उन्होंने बताया कि एसपी से न्याय की गुहार लगाने पर मांगलियावास थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है.

सड़क पर की पिटाई : उसने आगे बताया कि बीते दो फरवरी की रात को कुछ लोग उसके घर में जबरन घुस आए. इसके बाद उन लोगों ने उसके भाई के साथ मारपीट की. इस दौरान आरोपियों ने परिवार के अन्य लोगों को बंधक बना लिया और उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया. रात भर आरोपी उसके भाई के साथ गाली गलौज और मारपीट करते रहे. वहीं, अगले दिन आरोपी उसके भाई को पीटते हुए घर से बाहर ले आए और फिर उसे निर्वस्त्र करके सबके सामने पीटा.

अजमेर. जिले के नसीराबाद क्षेत्र के मांगलियावास थाना इलाके में एक युवक को निर्वस्त्र करके पिटाई करने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित युवक के परिजनों ने अजमेर पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट से मिलकर मामले में कार्रवाई की मांग की. इसके बाद एसपी जाट ने मांगलियावास थाने को कार्रवाई के निर्देश दिए. वहीं, पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है.

मांगलियावास थाना प्रभारी सुनील ताड़ा ने बताया कि पिटाई का वीडियो सामने आने व एसपी चुनाराम जाट के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है. वहीं, परिवादी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है.

इसे भी पढ़ें - भरतपुर में जमाई की धुलाई : ससुराल पक्ष ने युवक को बुलाकर जमकर पीटा, यहां जानिए पूरा मामला

एसपी से लगाई न्याय की गुहार : पीड़ित के भाई का आरोप है कि घटना के दौरान उसके भाई के पास 45 हजार रुपए थे, जिसे आरोपियों ने छीन लिए. वहीं, जब परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों उसकी मां के गले से सोने का लॉकेट छीन लिया. उन्होंने बताया कि एसपी से न्याय की गुहार लगाने पर मांगलियावास थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है.

सड़क पर की पिटाई : उसने आगे बताया कि बीते दो फरवरी की रात को कुछ लोग उसके घर में जबरन घुस आए. इसके बाद उन लोगों ने उसके भाई के साथ मारपीट की. इस दौरान आरोपियों ने परिवार के अन्य लोगों को बंधक बना लिया और उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया. रात भर आरोपी उसके भाई के साथ गाली गलौज और मारपीट करते रहे. वहीं, अगले दिन आरोपी उसके भाई को पीटते हुए घर से बाहर ले आए और फिर उसे निर्वस्त्र करके सबके सामने पीटा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.