जयपुर. राजधानी के जमवारामगढ़ थाना इलाके में हाइवे पर दोस्त ने ही एक युवक को गोली मार दी. गुरुवार देर रात को चलती कार में बैठकर सभी दोस्त शराब पी रहे थे. इस दौरान एक दोस्त ने अपने ही दोस्त प्रॉपर्टी कारोबारी को गोली मार दी. इसके बाद दोस्त ही गंभीर घायल युवक को सवाई मानसिंह अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शुक्रवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.
जमवारामगढ़ डीएसपी प्रदीप कुमार गोयल के मुताबिक जमवारामगढ़ स्थित खसानो की ढाणी निवासी मुकेश गुर्जर की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक प्रॉपर्टी का कारोबार करता था. गुरुवार देर रात को सिर में गोली लगने से मुकेश बुरी तरह से लहूलुहान हो गया था. लहूलुहान हालत में उसके दोस्तों ने सवाई मानसिंह अस्पताल में पहुंचा था, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक के दोस्त मौके से भाग निकले.
शराब पार्टी के दौरान गोली चली थी जो कि मुकेश गुर्जर के सिर में लग गई थी. गोली सिर में लगने से मौत हुई है. शुक्रवार को मृतक मुकेश गुर्जर के शव का सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है. पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतक समेत चार दोस्त बोलेरो गाड़ी से जमवारामगढ़ के आंधी इलाके में स्थित होटल पर खाना खाने के लिए जा रहे थे. रास्ते में एक दोस्त ने पिस्तौल निकालकर पिस्तौल से गोली चला दी. गोली सीधे मुकेश के सिर में लगने से मौत हो गई.
पढ़ें: Firing in Jhunjhunu : 30 लाख की फिरौती नहीं दी तो युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में जयपुर रेफर
जमवारामगढ़ थाना अधिकारी हरदयाल मीणा के मुताबिक बीती रात करीब 3:00 बजे पुलिस को मामले की सूचना दी गई थी. घटना आंधी स्टेट हाइवे पर बताई जा रही है. गुरुवार देर रात को प्रॉपर्टी कारोबारी मुकेश अपने तीन दोस्तों के साथ जा रहा था. चलती गाड़ी में शराब पार्टी कर रहे थे. शराब पार्टी के दौरान गली चली थी, जो कि मुकेश के सिर में लग गई. पुलिस आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि गोली किसने मारी थी और किस वजह से गोली मारी गई थी.