ETV Bharat / state

महिला मित्र को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या, दो नाबालिग सहित 4 को पकड़ा - Youth stabbing case - YOUTH STABBING CASE

उदयपुर में महिला मित्र को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने दो नाबालिग सहित 4 को पकड़ा है. बाल अपचारियों को पुलिस संरक्षण में ले लिया गया है.

Four accused arrested in murder case
हत्या के मामले में चार आरोपी पकड़े (ETV Bharat Udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 5, 2024, 9:43 PM IST

उदयपुर. जिले में महिला मित्र को लेकर हुए विवाद के बाद चाकूबाजी कर एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी मिलन भगोरा पुत्र कांतिलाल और जयदीप डामोर उर्फ घेवा पुत्र रमेश चन्द्र को गिरफ्तार कर दो बाल अपचारियों को पुलिस संरक्षण में लिया है.

एसपी योगेश यादव ने बताया कि रविवार को गांव लराठी फला वांदिला खेरवाड़ा निवासी ललित मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके दोस्त अजय मीणा की महिला मित्र को मैसेज करने की बात को लेकर शनिवार की शाम वह अजय के साथ अभिषेक मीणा व तीन अन्य दोस्तों को लेकर बात करने हिरण मगरी में भोपामगरी सेक्टर 3 गए थे. इसी दौरान आरोपी मिलन भगोरा व जयदीप डामोर एवं दो अन्य ने उनके साथ गालीगलौज कर मारपीट की और अभिषेक मीणा के चाकू मार दिया. इलाज के दौरान अभिषेक मीणा की मौत हो गई. रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.

पढ़ें: दो पक्षों के झगड़े में चाकूबाजी , युवक गंभीर रूप से घायल - Clash Between Two Parties

एसपी गोयल ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ छगन पुरोहित के सुपरविजन एवं एसएचओ दर्शन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम ने कार्रवाई कर आसूचना के आधार पर आरोपी मिलन भगोरा व जयदीप डामोर को गिरफ्तार कर दोनों बाल अपचारियों को निरुद्ध कर लिया है.

उदयपुर. जिले में महिला मित्र को लेकर हुए विवाद के बाद चाकूबाजी कर एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी मिलन भगोरा पुत्र कांतिलाल और जयदीप डामोर उर्फ घेवा पुत्र रमेश चन्द्र को गिरफ्तार कर दो बाल अपचारियों को पुलिस संरक्षण में लिया है.

एसपी योगेश यादव ने बताया कि रविवार को गांव लराठी फला वांदिला खेरवाड़ा निवासी ललित मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके दोस्त अजय मीणा की महिला मित्र को मैसेज करने की बात को लेकर शनिवार की शाम वह अजय के साथ अभिषेक मीणा व तीन अन्य दोस्तों को लेकर बात करने हिरण मगरी में भोपामगरी सेक्टर 3 गए थे. इसी दौरान आरोपी मिलन भगोरा व जयदीप डामोर एवं दो अन्य ने उनके साथ गालीगलौज कर मारपीट की और अभिषेक मीणा के चाकू मार दिया. इलाज के दौरान अभिषेक मीणा की मौत हो गई. रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.

पढ़ें: दो पक्षों के झगड़े में चाकूबाजी , युवक गंभीर रूप से घायल - Clash Between Two Parties

एसपी गोयल ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ छगन पुरोहित के सुपरविजन एवं एसएचओ दर्शन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम ने कार्रवाई कर आसूचना के आधार पर आरोपी मिलन भगोरा व जयदीप डामोर को गिरफ्तार कर दोनों बाल अपचारियों को निरुद्ध कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.