पटना: राजधानी पटना में डाॅक्टरों की टीम ने एक युवक के कटे हाथ को सफलतापूर्वक जोड़ कर चिकित्सा जगत में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. पटना के कदमकुआं दलदली रोड में 30 साल के संतोष कुमार का दाहिना हाथ तेल पेराई मशीन से कटकर शरीर से अलग हो गया था. गुरुवार की शाम लगभग साढ़े 7 बजे की घटना घटी.
रात भर चला ऑपरेशनः कोहनी और कलाई के बीच से कटे हाथ को परिजन बर्फ में पैक कर रात्रि साढ़े 9 बजे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार के क्लीनिक लेकर पहुंचे. रात 11 बजे संतोष के कटे हाथ को जोड़ने का जटिल ऑपरेशन शुरू हुआ. रातभर चले ऑपरेशन के बाद सुबह 7 बजे डाॅक्टरों की टीम ने कटे हाथ को सफलता पूर्वक जोड़ने में कामयाबी पायी. डॉक्टरों की टीम में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार, प्लास्टिक सर्जन डाॅ प्रियदर्शी रंजन और निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ राजीव रंजन शामिल रहे.
"युवक का हाथ शरीर से अलग होने के बाद नीला पड़ने लगा था. छूने पर ठंडा था. सुबह हाथ जुटने के थोड़ी देर बाद हाथ के कटे हुए हिस्से में रक्त संचार शुरू हो गया. हाथ में लाली आने लगी. छूने पर गर्माहट महसूस की जा रही है."- डाॅ संजय कुमार
उंगलियों के मूवमेंट में लगेगा समयः प्लास्टिक सर्जन डाॅ प्रियदर्शी रंजन ने बताया कि जांच के बाद यह कंफर्म कर लिया गया है कि युवक के कटे हुए हिस्से में ऑपरेशन से जुटने के बाद रक्त प्रवाहित हो रहा है. उंगलियों में मूवमेंट आने में 3 से 4 महीने का वक्त लग सकता है. युवक को हाथ में छुअन महसूस हो रही है. उन्होंने बताया कि समय रहते युवक के कटे हाथ को आइस पैक में सुरक्षित लाने से लंबे ऑपरेशन द्वारा उसे बचाया जा सका. पटना चिकित्सा जगत में यह एक बड़ी उपलब्धि है.
इसे भी पढ़ेंः OT में प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को छोड़कर डॉक्टर गायब, नाराज परिजनों ने काटा बवाल - Bihar Poor Health System