ETV Bharat / state

शादी में खाने का ऑर्डर लेने जा रहे युवक की मौत, मुआवजे के लिए सड़क जामकर राहगीरों से की मारपीट - Road Accident In Muzaffarpur - ROAD ACCIDENT IN MUZAFFARPUR

Road Accident In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार पिकअप ने एक युवक को टक्कर मार दी. इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही राहगीरों के साथ मारपीट भी की. बताया जा रहा है कि युवक एक शादी में खाने का ऑर्डर लेने जा रहा था.

Road Accident In Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार पिकअप ने एक युवक को टक्कर मार दी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 7:43 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले में 35 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. वह शादी में खाने का ऑर्डर लेने जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार मुर्गा लदे पिकअप की चपेट में आ गया. इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

तीन घंटे तक आवागमन ठप: वहीं, मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों ने शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शुक्रवार को पताही में सड़क जाम कर दिया. बांस बल्ले से घेरकर सड़क को करीब तीन घंटे तक जाम रखा और आवागमन ठप कर दिया.

मुआवजे पर अड़े रहे परिजन: इस दौरान कई राहगीरों से मारपीट भी की गई. ट्रक पर लाठियां भांजी गई. हंगामा की सूचना पर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन, आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं हुए और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.

गोलगप्पे बेचने का काम करता था: वहीं, घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने बताया कि सदर थाना के मधुबनी गांव निवासी 35 वर्षीय विकेंद्र पासवान गोलगप्पे बेचने का काम करता था. वह एक शादी में गोलगप्पे का ऑर्डर लेने जा रहे था. इसी दौरान मुर्गे लदे पिकअप वाहन ने ठोकर मार दिया, इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घर का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था: इधर, गुरुवार की देर शाम सदर पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. शुक्रवार को आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया. करीब तीन घंटे तक सड़क को जाम रखा. परिजनों का कहना है कि विकेंद्र घर का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था. उसके दो बच्चे है. परिवार का भरण पोषण वही करता था. उसकी मौत के बाद अब परिवार को कौन देखेगा.

"सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है. सड़क जाम की सूचना पर पुलिस पहुंची है. आक्रोशित लोगों को समझाया जा रहा है. परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी." - सदर पुलिस

इसे भी पढ़े- नवादा में ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा, काफी दूर तक घसीटता रहा पहिये में फंसा शव - Road Accident In Nawada

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले में 35 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. वह शादी में खाने का ऑर्डर लेने जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार मुर्गा लदे पिकअप की चपेट में आ गया. इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

तीन घंटे तक आवागमन ठप: वहीं, मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों ने शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शुक्रवार को पताही में सड़क जाम कर दिया. बांस बल्ले से घेरकर सड़क को करीब तीन घंटे तक जाम रखा और आवागमन ठप कर दिया.

मुआवजे पर अड़े रहे परिजन: इस दौरान कई राहगीरों से मारपीट भी की गई. ट्रक पर लाठियां भांजी गई. हंगामा की सूचना पर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन, आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं हुए और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.

गोलगप्पे बेचने का काम करता था: वहीं, घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने बताया कि सदर थाना के मधुबनी गांव निवासी 35 वर्षीय विकेंद्र पासवान गोलगप्पे बेचने का काम करता था. वह एक शादी में गोलगप्पे का ऑर्डर लेने जा रहे था. इसी दौरान मुर्गे लदे पिकअप वाहन ने ठोकर मार दिया, इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घर का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था: इधर, गुरुवार की देर शाम सदर पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. शुक्रवार को आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया. करीब तीन घंटे तक सड़क को जाम रखा. परिजनों का कहना है कि विकेंद्र घर का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था. उसके दो बच्चे है. परिवार का भरण पोषण वही करता था. उसकी मौत के बाद अब परिवार को कौन देखेगा.

"सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है. सड़क जाम की सूचना पर पुलिस पहुंची है. आक्रोशित लोगों को समझाया जा रहा है. परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी." - सदर पुलिस

इसे भी पढ़े- नवादा में ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा, काफी दूर तक घसीटता रहा पहिये में फंसा शव - Road Accident In Nawada

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.