औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में युवक की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है. जिला मुख्यालय के कामा बिगहा मोड़ स्थित जीटी रोड पर बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. मृत युवक की पहचान जिले के सिमरा थाना क्षेत्र के लेदीदोहर गांव निवासी अनोज सिंह (30 वर्ष) के रूप में की गई है. घटना मंगलवार की शाम की है.
बदमाशों ने युवक को मारी गोली: बताया जाता है कि युवक कोलकाता के किसी फैक्ट्री में काम करता था. वह एक महीने की छुट्टी पर अपने गांव आया हुआ था. मंगलवार की रात उसे कोलकाता के लिए बस पकड़नी थी. बस स्टैंड जाने के लिए बाइक से वह औरंगाबाद जा रहा था. उसके साथ उसे बस स्टैंड छोड़ने के लिए उसके साले का साढू ललेंद्र सिंह भी जा रहा था. जैसे ही कामा बिगहा मोड़ के पास जीटी रोड पर पहुंचा, तभी अपराधियों ने उसे गोली मार दी.
तहकीकात में जुटी पुलिस: गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया लेकिन सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के बाद अनोज को मृत घोषित कर दिया. वहीं, सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडे के निर्देश पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है.
"मामले की तहकीकात की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. घटना का कारण का अभी पता नहीं चल सका है. दोषी अपराधियों की धर-पकड़ के लिए कार्रवाई की जा रही है. मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है."- संजय कुमार पांडेय, एसडीपीओ
ये भी पढ़ें: बेटे ने गला दबाकर पिता को मार डाला, बिजली बिल जमा करने को लेकर हुआ था विवाद - murder in aurangabad