ETV Bharat / state

गिरिडीह: तालाब में डूबे युवक का 20 घंटे बाद भी नहीं चल सका पता, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - YOUNG MAN DROWNED IN POND

सरिया स्थित एक तालाब में डूबे युवक का अब तक कुछ पता नहीं चल सका. इसके विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.

young-man-drowned-in-pond-in-giridih
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 11, 2024, 9:01 AM IST

गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाएं हुई है. बलीडीह गांव में नहाने के दौरान एक युवक तालाब में डूब गया है. तालाब में डूबे युवक को निकालने के लिए 20 घंटे बाद भी प्रशासन के द्वारा एनडीआरएफ की टीम नहीं बुलाए जाने के विरोध में सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने एनडीआरएफ की टीम की मांग की है. इधर, स्थानीय लोगों के द्वारा युवक को तालाब से निकालने की कोशिश की गई लेकिन युवक का पता नहीं चल सका. युवक का नाम मोहित राणा है और वह अपने मामा के घर बलीडीह आया हुआ था.

संवाददाता धर्मेंद्र पाठक की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग जुटे. वहीं, जानकारी मिलने के बाद एसडीएम संतोष गुप्ता, एसडीपीओ धनंजय राम के साथ सरिया थाना प्रभारी और बीडीओ भी तालाब पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने युवक को काफी ढूंढने की कोशिश की लेकिन युवक का कुछ नहीं पता चल सका. इस बीच बेरमो से एनडीआरएफ टीम आज बलीडीह पहुंचेगी. जहां डूबे युवक को निकालने की कोशिश करेगी. जानकारी के अनुसार मोहित गांव के तालाब में नहाने के दौरान तैरकर दूसरी ओर जाने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गया.

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

दूसरी ओर जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. घटना बगोदर मुख्यालय के पुरानी जीटी कांदूटोला मोड के निकट की है. बताया जाता है कि रोड क्रॉस के दौरान वह बाइक की चपेट में आ गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: सरिया थाना में संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत, पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने युवक से की थी पिटाई

ये भी पढ़ें: महिला ने की इच्छा मृत्यु की मांग, डीसी को ज्ञापन सौंपने के बाद नहीं पहुंची घर

गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाएं हुई है. बलीडीह गांव में नहाने के दौरान एक युवक तालाब में डूब गया है. तालाब में डूबे युवक को निकालने के लिए 20 घंटे बाद भी प्रशासन के द्वारा एनडीआरएफ की टीम नहीं बुलाए जाने के विरोध में सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने एनडीआरएफ की टीम की मांग की है. इधर, स्थानीय लोगों के द्वारा युवक को तालाब से निकालने की कोशिश की गई लेकिन युवक का पता नहीं चल सका. युवक का नाम मोहित राणा है और वह अपने मामा के घर बलीडीह आया हुआ था.

संवाददाता धर्मेंद्र पाठक की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग जुटे. वहीं, जानकारी मिलने के बाद एसडीएम संतोष गुप्ता, एसडीपीओ धनंजय राम के साथ सरिया थाना प्रभारी और बीडीओ भी तालाब पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने युवक को काफी ढूंढने की कोशिश की लेकिन युवक का कुछ नहीं पता चल सका. इस बीच बेरमो से एनडीआरएफ टीम आज बलीडीह पहुंचेगी. जहां डूबे युवक को निकालने की कोशिश करेगी. जानकारी के अनुसार मोहित गांव के तालाब में नहाने के दौरान तैरकर दूसरी ओर जाने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गया.

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

दूसरी ओर जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. घटना बगोदर मुख्यालय के पुरानी जीटी कांदूटोला मोड के निकट की है. बताया जाता है कि रोड क्रॉस के दौरान वह बाइक की चपेट में आ गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: सरिया थाना में संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत, पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने युवक से की थी पिटाई

ये भी पढ़ें: महिला ने की इच्छा मृत्यु की मांग, डीसी को ज्ञापन सौंपने के बाद नहीं पहुंची घर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.