ETV Bharat / state

लक्सर रोड एक्सीडेंट में युवक की दर्दनाक मौत, रुद्रप्रयाग में पेड़ से लटका मिला शव - Laksar Road Accident - LAKSAR ROAD ACCIDENT

तेज रफ्तार के कारण लक्सर में सड़क हादसा, रुद्रप्रयाग में युवक की मौत

LAKSAR ROAD ACCIDENT
लक्सर रोड एक्सीडेंट में युवक की दर्दनाक मौत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 5, 2024, 6:15 PM IST

लक्सर/रुदप्रयाग: लक्सर सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, रुद्रप्रयाग जनपद के भुनका गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है.

लक्सर में रोड एक्सीडेंट: खानपुर थाना क्षेत्र के तुगलपुर गांव निवासी 25 वर्षीय युवक पंकज बाइक से लक्सर से अपने गांव लौट रहा था. तभी लक्सर पुरकाजी हाइवे पर शेखपुरी गांव के निकट सामने जा रहे लोडर में बाइक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरा. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची लक्सर कोतवाली पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत: अगस्त्यमुनि ब्लॉक की धनपुर पट्टी के भुनका गांव निवासी 28 वर्षीय नीरज राणा पुत्र विनोद राणा का शव गांव से करीब डेढ़ किमी जंगल में बांज के पेड़ पर रस्सी से लटका मिला. जैसे ही इस घटना की ग्रामीणों को खबर लगी तो उन्होंने घोलतीर पुलिस चौकी को मामले की सूचना दी. पुलिस की टीम के साथ ग्राम प्रधान सहित कई लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग इस मामले को आत्महत्या का मामला बता रही है, जबकि नीरज की मां ने हत्या की आशंका जताई है.

पढ़ें- उत्तराखंड के टिहरी में बड़ा हादसा, ब्रेक फेल होने से पलटी ITBP की बस, 24 जवान घायल

लक्सर/रुदप्रयाग: लक्सर सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, रुद्रप्रयाग जनपद के भुनका गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है.

लक्सर में रोड एक्सीडेंट: खानपुर थाना क्षेत्र के तुगलपुर गांव निवासी 25 वर्षीय युवक पंकज बाइक से लक्सर से अपने गांव लौट रहा था. तभी लक्सर पुरकाजी हाइवे पर शेखपुरी गांव के निकट सामने जा रहे लोडर में बाइक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरा. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची लक्सर कोतवाली पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत: अगस्त्यमुनि ब्लॉक की धनपुर पट्टी के भुनका गांव निवासी 28 वर्षीय नीरज राणा पुत्र विनोद राणा का शव गांव से करीब डेढ़ किमी जंगल में बांज के पेड़ पर रस्सी से लटका मिला. जैसे ही इस घटना की ग्रामीणों को खबर लगी तो उन्होंने घोलतीर पुलिस चौकी को मामले की सूचना दी. पुलिस की टीम के साथ ग्राम प्रधान सहित कई लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग इस मामले को आत्महत्या का मामला बता रही है, जबकि नीरज की मां ने हत्या की आशंका जताई है.

पढ़ें- उत्तराखंड के टिहरी में बड़ा हादसा, ब्रेक फेल होने से पलटी ITBP की बस, 24 जवान घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.