ETV Bharat / state

कैमूर में करेंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया हंगामा - Electric Shock In Kaimur

Electric Shock In Kaimur: कैमूर में करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान हो गई है. पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है, जहां परिजन की ओर से सरकारी मुआवजा की मांग की जा रही है.

Electric Shock In Kaimur
कैमूर में करेंट लगने से युवक की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 27, 2024, 3:30 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर में करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. मृतक युवक रामगढ़ थाना क्षेत्र के सगरा गांव निवासी राधे श्याम पासी का 19 वर्षीय पुत्र अरविन्द कुमार बताया जा रहा है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है. जहां परिजनों ने सरकारी मुआवजा की मांग किया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घर में सोया हुआ था युवक: वहीं, सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के चाचा वीर बलराम पासी ने बताया कि अरविन्द घर के चारपाई पर सोया हुआ था. जहां एक टेबल फैन रखा था. ऐसे में टेबल फैन अचानक अरविन्द पर गिर गया. फैन का तार कटा होने के कारण युवक करेंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. वहीं, एक घंटा बाद जब घर की महिलाओं ने देखा तो शोर मचाकर सभी को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद आसपास के लोग इक्कठा हो गए.

शव को भभुआ सदर अस्पताल भेजा: वहीं, परिजनों द्वारा युवक को इलाज के लिए रामगढ़ रेफरल अस्पताल में ले गया. जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया है, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. जहां सूचना पर पहुंची पुलिस से शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से सरकारी मुआवजा की मांग की है. बता दें कि 24 अप्रैल को युवक की बहन की शादी हुई थी. युवक ने इस बार इंटर का परीक्षा दिया था, जिसका रिजल्ट आने वाला है. वहीं, युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था.

नालंदा में भी हुआ हादसा: बता दें कि शनिवार को नांलदा जिले में भी मछली मारने गए 3 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. जिसमें से दो लोगों का विम्स में इलाज किया जा रहा है. भांजे को बचाने के चक्कर में दोनों मामा की भी मौत हो गई. हादसे से कतरीसराय थाना क्षेत्र में शोक की लहर है. खबर जैसे ही गांव में पहुंची मृतक की मां भी सदमे से मर गईं. इस तरह इस हादसे के चलते गांव में कुल 4 लोगों की मौत हो गई.

इसे भी पढ़े- बिजली के टूटे तार के संपर्क में आने से झुलसे पटना नगर निगम के कर्मचारी, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

कैमूर: बिहार के कैमूर में करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. मृतक युवक रामगढ़ थाना क्षेत्र के सगरा गांव निवासी राधे श्याम पासी का 19 वर्षीय पुत्र अरविन्द कुमार बताया जा रहा है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है. जहां परिजनों ने सरकारी मुआवजा की मांग किया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घर में सोया हुआ था युवक: वहीं, सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के चाचा वीर बलराम पासी ने बताया कि अरविन्द घर के चारपाई पर सोया हुआ था. जहां एक टेबल फैन रखा था. ऐसे में टेबल फैन अचानक अरविन्द पर गिर गया. फैन का तार कटा होने के कारण युवक करेंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. वहीं, एक घंटा बाद जब घर की महिलाओं ने देखा तो शोर मचाकर सभी को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद आसपास के लोग इक्कठा हो गए.

शव को भभुआ सदर अस्पताल भेजा: वहीं, परिजनों द्वारा युवक को इलाज के लिए रामगढ़ रेफरल अस्पताल में ले गया. जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया है, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. जहां सूचना पर पहुंची पुलिस से शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से सरकारी मुआवजा की मांग की है. बता दें कि 24 अप्रैल को युवक की बहन की शादी हुई थी. युवक ने इस बार इंटर का परीक्षा दिया था, जिसका रिजल्ट आने वाला है. वहीं, युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था.

नालंदा में भी हुआ हादसा: बता दें कि शनिवार को नांलदा जिले में भी मछली मारने गए 3 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. जिसमें से दो लोगों का विम्स में इलाज किया जा रहा है. भांजे को बचाने के चक्कर में दोनों मामा की भी मौत हो गई. हादसे से कतरीसराय थाना क्षेत्र में शोक की लहर है. खबर जैसे ही गांव में पहुंची मृतक की मां भी सदमे से मर गईं. इस तरह इस हादसे के चलते गांव में कुल 4 लोगों की मौत हो गई.

इसे भी पढ़े- बिजली के टूटे तार के संपर्क में आने से झुलसे पटना नगर निगम के कर्मचारी, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.