सिवान: बिहार के सिवान जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक शख्स की अपने ससुराल में संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई. युवक के शव को ससुराल से 200 मीटर की दूरी पर रामद किया गया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, इलाके में दहशत का माहौल कायम है.
9 साल पहले हुई थी शादी: मिली जानकारी के अनुसार, छपरा के जलालपुर थाना क्षेत्र के संवरी जलालपुर निवासी सद्दाम हुसैन की शादी 9 वर्ष पूर्व जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया बुजुर्ग निवासी स्व मैनुद्दीन की पुत्री इशन खातून से मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी. दोनों को 2 लड़की और 1 लड़का भी है. लेकिन शादी के बाद से ही दोनों में विवाद होता रहता था.
स्टेशन पर पलदारी का काम करता था: मामले को लेकर मायके वालों ने बताया कि सद्दाम सिवान रेलवे स्टेशन पर पलदारी का काम करता था. लगातार हो रहे विवाद से परेशान होकर एक बार फिर से उसकी पत्नी गुस्से में आकर अपने मायके चली गई थी, जिसे मनाने के लिए सद्दाम गुरुवार को शाम में करीब 6 बजे छपिया पहुंचा था.
ससुराल में किया हंगामा: उन्होंने बताया कि सद्दाम अपने ससुराल जब पहुंचा तो वो काफी नशे में था और हंगामा कर रहा था, जिसको लेकर उसके ससुराल के लोगों ने टीम 112 की पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दे दी. सूचना मिलते ही 112 की टीम पहुंची और सद्दाम को लेकर हुसैनगंज थाना चली गयी. जिसके बाद आज अचानक उसके शव को छपिया बगीचा के समीप से बरामद किया गया है.
लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश: सद्दाम का शव मिलने से लोगों ने काफी नाराजगी है. लोगों का कहना कि शाम में जब पुलिस उसे थाने ले गयी तो किस आधार पर और किसके साथ उसे छोड़ा गया है. यह किसी को जानकारी नहीं है. वहीं लोगों ने इस मामले में जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों से जांच कर न्याय की मांग की है. फिलहाल सुचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है.
"112 की टीम झगड़े की सूचना पर पहुंची थी. जहां सद्दाम एवं उसके ससुराल वालों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाकर निकल गई थी. पुलिस महिला को वापस ससुराल चले जाने की बात कहकर वापस थाने लौट आई थी. फिलहाल, इस मामले की जांच की जा रही है." - विजय यादव, हुसैनगंज थाना प्रभारी
इसे भी पढ़े- बेतिया में विवाहिता की हत्या! चिता पर ही शव छोड़कर फरार हुए ससुराल वाले - Murder In Bettiah