पटना: राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित महेंद्र घाट पर एक युवक का शव गंगा नदी से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान मिथिलेश उर्फ लाला के रूप में हुई है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है. पीरबहोर थाने पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एफएसएल की टीम भी साक्ष्य जुटा रही है.
पुलिस कर रही जांचः मृतक मिथिलेश ऊर्फ लाला मूल रूप से वैशाली का रहने वाला था. पटना में दलदली में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था. वह अंटा घाट सब्जी मंडी में सब्जी बेचता था. परिजनों के अनुसार वह ऑटो भी चलता था. मृतक के परिवार वालों ने भी हत्या किये जाने की आशंका जतायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
परिजनों के आरोपः परिवार वालों ने बताया कि रविवार को चार की संख्या में कुछ संदिग्ध लोग आए थे. उनलोगों ने आशंका जतायी कि मिथिलेश को जबरदस्ती कुछ खिला पिलाकर पहले मारपीट की उसके बाद उसके गले को गमछा से दबाकर हत्या कर दी. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. एफएसएल की टीम भी साक्ष्य जुटा रही है. मृतक का गमछा और चप्पल मिला है.
"सूचना के बाद हम लोगों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, उससे ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा."- अब्दुल हलीम, थानाध्यक्ष, पीरबहोर
इसे भी पढ़ेंः पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने नामचीन लोगों पर लगाया आरोप - Murder In Patna
इसे भी पढ़ेंः पटना में ईंट भट्ठा मालिक की हत्या, बेखौफ बदमाशों ने चाकू घोंपकर मार डाला - Murder In Patna