गोपालगंज: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. बिहार के सभी जिलों में पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों की गिरफ्तारी कर रही है. इस बीच गोपालगंज पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए एक युवक को हथियार के साथ दबोचा है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान हरदो मठिया गांव निवासी सुवाष सिंह के बेटा रिशु सिंह के रूप में की गई है.
कुचायकोट थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के हरदो मठिया गांव के पास पुलिस ने गूप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. जहां छापामारी के दौरान एक युवक के पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया. वहीं, पुलिस ने बरामद हथियार को जब्त करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
हथियार लेकर घूम रहा था युवक: इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कुचायकोट थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि हरदो मठिया गांव में एक युवक हथियार लेकर घूम रहा है. प्राप्त सूचना के आधार पर कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक से पूछताछ की गई. साथ ही तलाशी ली गई.
देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद: तभी तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास रखे एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस को बरामद किया. फिलहाल गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रिशु सिंह के ऊपर कुचायकोट और विशंभरपुर थाना में आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज है.
"गुप्त सूचना के आधार पर हरदो मठिया गांव से रिशु सिंह नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. फिलहाल उसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उसके ऊपर अलग-अलग थानों में आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज है." - स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक, गोपालगंज
इसे भी पढ़े- शिवहर में आर्म्स के साथ चार युवक गिरफ्तार, लड़की ने दी थी गाली, उसी का बदला लेने आया था - Sheohar Criminals Arrest