ETV Bharat / state

श्रीनगर में दिखा योगी का क्रेज, ढाई घंटे लेट पहुंचे, फिर भी नहीं टूटा श्रोताओं का सब्र, जयकारों से हुआ स्वागत - Yogi Adityanath craze in Srinagar - YOGI ADITYANATH CRAZE IN SRINAGAR

Yogi Adityanath in Srinagar, Yogi Adityanath craze in Srinagar श्रीनगर गढ़वाल में योगी आदित्यानाथ का क्रेज देखने को मिला. लोग योगी आदित्यानाथ की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करते रहे. ढाई घंटे लेट श्रीनगर पहुंचने के बाद भी योगी आदित्यनाथ की जनता से गर्मजोशी से अभिवादन किया.

Etv Bharat
श्रीनगर में योगी का क्रेज
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 14, 2024, 6:33 PM IST

Updated : Apr 14, 2024, 7:30 PM IST

श्रीनगर में योगी का क्रेज

श्रीनगर गढ़वाल: योगी आदित्यानाथ आज श्रीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. योगी आदित्यनाथ श्रीनगर निर्धारित समय से ढाई घंटे लेट पहुंचे. इसके बाद भी उन्हें सुनने वाले श्रोताओं का सब्र नहीं टूटा. जनता योगी आदित्यनाथ का इंतजार करती रही. जैसे ही बड़ी ही योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंचे वैसे ही जय श्री राम के साथ ही योगी के नारों से शिक्षा नगरी गूंज उठी. योगी आदित्यनाथ भी इंतजार कर रही जनता का अभिवादन किया. उन्होंने उत्तराखंड से अपने जुड़ाव को याद करते हुए जनता से सीधे जुड़ने की कोशिश की.

बता दें श्रीनगर में योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैली का निर्धारित समय 11 बजे था. मौसम की खराबी के कारण योगी समय पर श्रीनगर नहीं पहुंच सके. योगी आदित्यनाथ दो घण्टे बाद एनआईटी ग्राउंड पहुंचे. इस दौरान उन्हें सुनने आये लोगों का सब्र बना रहा. योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए लोग अपनी अपनी कुर्सियों पर जमे रहे. श्रीनगर में आयोजित रैली में चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी जनपदों से लोग पहुंचे थे. योगी आदित्यनाथ के मंच पर पहुंचते ही पूरा पंडाल योगी के नाम से गूंजायमान हो गया.

रैली में योगी के प्रति क्रेज साफ तौर पर देखने को मिला. रैली में रुद्रप्रयाग जनपद से पहुंचे धर्मेंद्र चौकियाल ने कहा वे योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए यहां पहुंचे हैं. उन्हें योगी का संबोधन पंसद आया. साथ ही वे योगी की बातों से भी सहमत नजर आये. छात्रों में भी योगी आदित्यनाथ की दीवानगी देखने को मिली. छात्र निशु ने कहा योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड से निकलने वाली नदियों का जिक्र किया, जो उन्हें अच्छा लगा. पौडी जनपद के ऐकेश्वर ब्लॉक से पहुंची रजनी ने कहा योगी के गढ़वाल सीट पर आने से अनिल बलूनी के पक्ष में माहौल बनता दिख रहा है. श्रीनगर के इंद्रेश काला ने कहा योगी की झलक पाने के लिए उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा. उन्होंने कहा वे योगी आदित्यनाथ से काफी प्रभावित हुए हैं.

वहीं, योगी आदित्यनाथ की रैली के बाद भाजपा के खेमे में खुशी साफतौर से देखी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा अब की बार भाजपा कैंडिडेट अनिल बलूनी पिछले लोकसभा के सभी रिकॉर्ड को तोड़ने जा रहे हैं. उन्होंने कहा अनिल बलूनी की पांच लाख से अधिक वोटों से जीत होगी. उन्होंने कहा योगी आदित्यनाथ की रैली से उत्तराखंड की पांचों सीटों पर प्रभाव पड़ेगा.

पढे़ं-'कांग्रेस चेहरा देखकर योजनाओं का देती थी लाभ, राम मंदिर बनने के बाद बदले 'सुर', श्रीनगर में गरजे योगी

पढ़ें- श्रीनगर गढ़वाल में योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैली, आकंड़ों से गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धि, 400+ का दिया नारा

पढे़ं- देहरादून में 19 मिनट के भाषण में योगी ने दिखाये आक्रामक तेवर, पंचकमल खिलाने का दिया संदेश, जीत का गणित भी बताया

श्रीनगर में योगी का क्रेज

श्रीनगर गढ़वाल: योगी आदित्यानाथ आज श्रीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. योगी आदित्यनाथ श्रीनगर निर्धारित समय से ढाई घंटे लेट पहुंचे. इसके बाद भी उन्हें सुनने वाले श्रोताओं का सब्र नहीं टूटा. जनता योगी आदित्यनाथ का इंतजार करती रही. जैसे ही बड़ी ही योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंचे वैसे ही जय श्री राम के साथ ही योगी के नारों से शिक्षा नगरी गूंज उठी. योगी आदित्यनाथ भी इंतजार कर रही जनता का अभिवादन किया. उन्होंने उत्तराखंड से अपने जुड़ाव को याद करते हुए जनता से सीधे जुड़ने की कोशिश की.

बता दें श्रीनगर में योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैली का निर्धारित समय 11 बजे था. मौसम की खराबी के कारण योगी समय पर श्रीनगर नहीं पहुंच सके. योगी आदित्यनाथ दो घण्टे बाद एनआईटी ग्राउंड पहुंचे. इस दौरान उन्हें सुनने आये लोगों का सब्र बना रहा. योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए लोग अपनी अपनी कुर्सियों पर जमे रहे. श्रीनगर में आयोजित रैली में चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी जनपदों से लोग पहुंचे थे. योगी आदित्यनाथ के मंच पर पहुंचते ही पूरा पंडाल योगी के नाम से गूंजायमान हो गया.

रैली में योगी के प्रति क्रेज साफ तौर पर देखने को मिला. रैली में रुद्रप्रयाग जनपद से पहुंचे धर्मेंद्र चौकियाल ने कहा वे योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए यहां पहुंचे हैं. उन्हें योगी का संबोधन पंसद आया. साथ ही वे योगी की बातों से भी सहमत नजर आये. छात्रों में भी योगी आदित्यनाथ की दीवानगी देखने को मिली. छात्र निशु ने कहा योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड से निकलने वाली नदियों का जिक्र किया, जो उन्हें अच्छा लगा. पौडी जनपद के ऐकेश्वर ब्लॉक से पहुंची रजनी ने कहा योगी के गढ़वाल सीट पर आने से अनिल बलूनी के पक्ष में माहौल बनता दिख रहा है. श्रीनगर के इंद्रेश काला ने कहा योगी की झलक पाने के लिए उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा. उन्होंने कहा वे योगी आदित्यनाथ से काफी प्रभावित हुए हैं.

वहीं, योगी आदित्यनाथ की रैली के बाद भाजपा के खेमे में खुशी साफतौर से देखी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा अब की बार भाजपा कैंडिडेट अनिल बलूनी पिछले लोकसभा के सभी रिकॉर्ड को तोड़ने जा रहे हैं. उन्होंने कहा अनिल बलूनी की पांच लाख से अधिक वोटों से जीत होगी. उन्होंने कहा योगी आदित्यनाथ की रैली से उत्तराखंड की पांचों सीटों पर प्रभाव पड़ेगा.

पढे़ं-'कांग्रेस चेहरा देखकर योजनाओं का देती थी लाभ, राम मंदिर बनने के बाद बदले 'सुर', श्रीनगर में गरजे योगी

पढ़ें- श्रीनगर गढ़वाल में योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैली, आकंड़ों से गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धि, 400+ का दिया नारा

पढे़ं- देहरादून में 19 मिनट के भाषण में योगी ने दिखाये आक्रामक तेवर, पंचकमल खिलाने का दिया संदेश, जीत का गणित भी बताया

Last Updated : Apr 14, 2024, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.