ETV Bharat / state

11 और 12 जुलाई को हिमाचल में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - Himachal Weather Update - HIMACHAL WEATHER UPDATE

Yellow alert issued for heavy rain in Himachal: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 11 और 12 जुलाई को भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. पढ़िए पूरी खबर...

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 8:47 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में फिर से भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग शिमला ने 11 और 12 जुलाई को प्रदेश घर में कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान का हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग ने 11 और 12 जुलाई को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. लाहौल स्पीति और किन्नौर जिले के लिए किसी तरह का अलर्ट नहीं हैं. मंगलवार को शिमला सहित प्रदेश के अधिकतर हिस्सो में मौसम साफ बना रहा. शिमला में दिनभर धुंध छाई रही. वहीं, आगामी दो दिन भी कुछ एक हिस्सों में ही बारिश होने की आशंका मौसम विभाग की ओर से बताई गई है.

हिमाचल में 11 और 12 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट
हिमाचल में 11 और 12 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट (ETV Bharat)

मौसम विभाग की निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में मानसून सक्रिय है और कई हिस्सों में बारिश हो रही है. जुलाई महीने में इस बार अच्छी बारिश हुई है. लेकिन जून महीने में कम बारिश रिकार्ड दर्ज की गई. प्रदेश में 11 जुलाई से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बारिश होने की संभावना है. भारी बारिश होने के चलते नदी नालों के उफान पर होने की भी इस आशंका है. ऐसे में लोगों को नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है".

ये भी पढ़ें: शिमला ओल्ड बस स्टैंड के पास हुआ लैंडस्लाइड, गुरुद्वारे और सर्कुल रोड को खतरा

शिमला: हिमाचल प्रदेश में फिर से भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग शिमला ने 11 और 12 जुलाई को प्रदेश घर में कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान का हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग ने 11 और 12 जुलाई को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. लाहौल स्पीति और किन्नौर जिले के लिए किसी तरह का अलर्ट नहीं हैं. मंगलवार को शिमला सहित प्रदेश के अधिकतर हिस्सो में मौसम साफ बना रहा. शिमला में दिनभर धुंध छाई रही. वहीं, आगामी दो दिन भी कुछ एक हिस्सों में ही बारिश होने की आशंका मौसम विभाग की ओर से बताई गई है.

हिमाचल में 11 और 12 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट
हिमाचल में 11 और 12 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट (ETV Bharat)

मौसम विभाग की निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में मानसून सक्रिय है और कई हिस्सों में बारिश हो रही है. जुलाई महीने में इस बार अच्छी बारिश हुई है. लेकिन जून महीने में कम बारिश रिकार्ड दर्ज की गई. प्रदेश में 11 जुलाई से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बारिश होने की संभावना है. भारी बारिश होने के चलते नदी नालों के उफान पर होने की भी इस आशंका है. ऐसे में लोगों को नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है".

ये भी पढ़ें: शिमला ओल्ड बस स्टैंड के पास हुआ लैंडस्लाइड, गुरुद्वारे और सर्कुल रोड को खतरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.