ETV Bharat / state

महराजगंज के शिवम ने रचा इतिहास; काला पत्थर पर लहराया तिरंगा, दुनिया के सबसे कम उम्र के साइक्लिस्ट का वर्ल्ड रिकॉर्ड - World Record News - WORLD RECORD NEWS

महराजगांज के साइक्लिस्ट शिवम ने हिमालय के 5600 मीटर की उंचाई पर स्थित काला पत्थर पर साइकिल से पहुंचकर लहराया तिरंगा. शिवम ऐसा करने वाला दुनिया का सबसे कम उम्र का साइक्लिस्ट बन गया है. शिवम ने यह कारनामा बिना किसी गाइड और ऑक्सीजन के सहारे किया है.

शिवम के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड
शिवम के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड (PHOTO Source ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 23, 2024, 8:17 PM IST

साइक्लिस्ट शिवम का कीर्तिमान (Video Source ETV BHARAT)

महराजगंज: महराजगंज के लाल शिवम ने अपने नाम एक और उपलब्धि कर लिया है. शिवम ने रविवार को हिमालय के 5600 मीटर की उंचाई पर स्थित काला पत्थर पर साइकिल चलाकर पहुंचा और तिरंगे के फहराया. ऐसा करने के साथ ही वह दुनिया के सबसे कम उम्र का साइक्लिस्ट बन गया. और इस तरह उसने एक और वल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. शिवम के इस कीर्तिमान पर उसके परिजनों के साथ साथ पूरा जिला गौरव कर रहा है.

जिले के मिठौरा विकास खंड के करौता निवासी राम आशीष के पुत्र शिवम ने हिमालय पर अपनी काबिलियत का परचम लहराया है. शनिवार को सांस लेने में परेशानी के बाद शिवम एवरेस्ट बेस कैम्प से कुछ फासले पर रुक गया. शिवम रविवार को अपनी यात्रा फिर से शुरू की और देश के नाम विश्व रिकॉर्ड दर्ज कर इतिहास रच दिया. शिवम पत्थरीले रास्तों पर साइकिल के साथ यात्रा पूरा कर काला पत्थर पर पहुंच तिरंगा लहराकर सबसे कम उम्र का साइक्लिस्ट बन गया.

शिवम शनिवार को दो बार उल्टियां करने के बाद रेस्ट लेने का निर्णय लिया और रविवार को यात्रा निर्धारित किया. शिवम रविवार को सुबह सात बजे काला पत्थर के लिए यात्रा शुरु की. वहां के लिए एक साथी पर्वतारोही मिल गए. जबकि बेस कैंप तक अकेले जाना है. शिवम ने बताया कि सपाट जमीन पर साइकिल चलाने से सांसे अटकने लगी. दूर दूर तक इंसान या पर्वतारोही नहीं दिखे, फिर रास्ते में रुक आराम किया और फिर एक कैंप का सहारा लिया.

हिमालय पर 4300 मीटर पर साइकिल चलाते और 5100 मीटर पर साइकिल को जमीन पर ले जाने का वीडियो देख लोग सहसा विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. शिवम इस समय स्वस्थ है. रविवार की ऐतिहासिक उपलब्धि पर जिलेवासी गौरवान्वित हैं. शिवम की उपलब्धि पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने नगर पालिका के सुकठिया स्थित शिवम के घर तक सीसी रोड और पैतृक गांव करौता में सोलार लाइट देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें: ऐतिहासिक रिकार्ड से महज 9 किलोमीटर दूर हैं महाराजगंज के शिवम, लोग कर रहे सफलता की प्रार्थना

साइक्लिस्ट शिवम का कीर्तिमान (Video Source ETV BHARAT)

महराजगंज: महराजगंज के लाल शिवम ने अपने नाम एक और उपलब्धि कर लिया है. शिवम ने रविवार को हिमालय के 5600 मीटर की उंचाई पर स्थित काला पत्थर पर साइकिल चलाकर पहुंचा और तिरंगे के फहराया. ऐसा करने के साथ ही वह दुनिया के सबसे कम उम्र का साइक्लिस्ट बन गया. और इस तरह उसने एक और वल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. शिवम के इस कीर्तिमान पर उसके परिजनों के साथ साथ पूरा जिला गौरव कर रहा है.

जिले के मिठौरा विकास खंड के करौता निवासी राम आशीष के पुत्र शिवम ने हिमालय पर अपनी काबिलियत का परचम लहराया है. शनिवार को सांस लेने में परेशानी के बाद शिवम एवरेस्ट बेस कैम्प से कुछ फासले पर रुक गया. शिवम रविवार को अपनी यात्रा फिर से शुरू की और देश के नाम विश्व रिकॉर्ड दर्ज कर इतिहास रच दिया. शिवम पत्थरीले रास्तों पर साइकिल के साथ यात्रा पूरा कर काला पत्थर पर पहुंच तिरंगा लहराकर सबसे कम उम्र का साइक्लिस्ट बन गया.

शिवम शनिवार को दो बार उल्टियां करने के बाद रेस्ट लेने का निर्णय लिया और रविवार को यात्रा निर्धारित किया. शिवम रविवार को सुबह सात बजे काला पत्थर के लिए यात्रा शुरु की. वहां के लिए एक साथी पर्वतारोही मिल गए. जबकि बेस कैंप तक अकेले जाना है. शिवम ने बताया कि सपाट जमीन पर साइकिल चलाने से सांसे अटकने लगी. दूर दूर तक इंसान या पर्वतारोही नहीं दिखे, फिर रास्ते में रुक आराम किया और फिर एक कैंप का सहारा लिया.

हिमालय पर 4300 मीटर पर साइकिल चलाते और 5100 मीटर पर साइकिल को जमीन पर ले जाने का वीडियो देख लोग सहसा विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. शिवम इस समय स्वस्थ है. रविवार की ऐतिहासिक उपलब्धि पर जिलेवासी गौरवान्वित हैं. शिवम की उपलब्धि पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने नगर पालिका के सुकठिया स्थित शिवम के घर तक सीसी रोड और पैतृक गांव करौता में सोलार लाइट देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें: ऐतिहासिक रिकार्ड से महज 9 किलोमीटर दूर हैं महाराजगंज के शिवम, लोग कर रहे सफलता की प्रार्थना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.