लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की नवनिर्मित बिल्डिंग टर्मिनल पर बुधवार को बिल्डिंग में शीशा लगाने के दौरान अचानक मजदूर बिल्डिंग से नीचे गिरकर घायल हो गया. घायल मजदूर को आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताते हैं कि बाराबंकी जिले के घघसी में रहने वाला मजदूर फैसल (30) एयरपोर्ट के टर्मिनल- 3 बिल्डिंग में बुधवार रात काफी ऊंचाई पर शीशा लगा रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से अचानक नीचे गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया. ठेकेदार ने उसे गोमती नगर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह घटना बुधवार रात करीब 2:30 बजे एयरपोर्ट की टर्मिनल- 3 बिल्डिंग की है. यहां फैसल गेट नंबर 1 के सामने करीब 20 फीट ऊंचाई पर शीशा लगा रहा था. बताते हैं कि तभी बिना सुरक्षा बेल्ट के काम कर रहे फैसल का पैर अचानक फिसला. उसे संभलने का मौका नहीं मिला और वह सीधे जमीन पर आ गिरा. इतनी ऊंचाई से गिरने पर वह बुरी तरह घायल हो गया था. इधर मजदूर के घायल होने पर वहां पर हड़कम्प मच गया. आनन फानन में ठेकेदार ने फैसल को गोमती नगर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सरोजिनी नगर थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी ने बताया कि एयरपोर्ट में कार्यरत मजदूर की शीशा लगाने के दौरान गिरने से मौत हो गई है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी.