ETV Bharat / state

केन्द्रीय आम बजट: नारी शक्ति बोलीं- ये बजट महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम - union budget 2024 - UNION BUDGET 2024

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के लिए लगातार सातवीं बार मंगलवार को लोकसभा में बजट पेश किया. इस बजट में सरकार ने देश की आधी आबादी यानी महिलाओं के लिए कई बड़ी घोषणा की. इस बजट में महिलाओं को लेकर किए ऐलान के बाद आधी आबादी ने बजट का स्वागत किया और कहा कि बजट महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा.

union budget 2024
केन्द्रीय आम बजट पर महिलाओं की प्रति​​​क्रिया (PHOTO ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 23, 2024, 8:14 PM IST

केन्द्रीय आम बजट पर महिलाओं की प्रति​​​क्रिया. (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश हो चुका है, जैसा कि उम्मीद थी इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा, वैसा ही हुआ. इस बजट में महिला वित्त मंत्री के तौर पर सातवीं बार बजट पेश कर रही निर्मला सीतारमण ने महिलाओं पर फोकस किया. इस बार बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वह लगातार 7 बार बजट पेश करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री बन गईं. इस बजट में सरकार ने देश की आधी आबादी यानी महिलाओं के लिए बड़े ऐलान किए. इसके बाद राजस्थान की अलग अलग वर्ग की महिलाओं ने दिल खोलकर स्वागत किया. सामाजिक कार्यकर्ता मनीषा सिंह, फोर्टी की प्रेसिडेंट अलका गौड़, होटल उद्यमी साक्षी आहूजा ने इस बजट को महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट बताया.

बजट महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाला: बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यकर्ता डॉ मनीषा सिंह ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में महिलाओं पर खास फोकस रखा और कई तरह की घोषणा की. खास तौर पर कामकाजी महिलाओं को नौकरी के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा ना हो, इसके लिए केंद्र सरकार ने कार्यस्थल पर छोटे बच्चों की देखभाल के लिए क्रेच बनाने का ऐलान किया है. अपने छोटे बच्चों की वजह से महिलाएं कई बार नौकरी करना छोड़ देती हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री ने यह ऐलान किया है. यह बहुत ही सराहनीय कदम है.

पढ़ें: आम बजट 2024: मोदी 3.0 में युवाओं पर सरकार का ध्यान, इतने करोड़ होगा खर्च

मनीषा ने बताया कि इसके साथ महिलाओं के विकास के लिए बजट में तीन लाख करोड़ का प्रावधान किया है. बजट में 20 लाख युवतियों को कौशलयुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. मौजूदा वक्त में बड़ी संख्या में ऐसी कई महिलाएं हैं, जो उपयुक्त कौशल ना होने के अभाव में मनचाही नौकरी प्राप्त नहीं कर पाती हैं या अगर पाती भी हैं तो उन्हें मनचाहा वेतन प्राप्त नहीं हो पाता है. इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने इस बार बड़ी संख्या में महिलाओं को प्रशिक्षित करने का ऐलान किया है, ताकि वो भारत की अर्थव्यवस्था को विकसित करने की दिशा में अपना अहम योगदान दे सकें. इसके अलावा महिलाओं के नाम पर प्रॉपर्टी खरीदने पर रजिस्ट्री के दौरान लगने वाली स्टाम्प ड्यूटी पर राहत देने की घोषणा की है. इससे महिलाओं को परिवार में ओर ज्यादा महत्व मिलेगा. पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं और महिलाओं को पीएफ में एक महीने का वेतन दिया जाएगा, ये फैसला भी सराहनीय है.

टैक्स स्लैब में बदलाव सराहनीय कदम: फोर्टी वुमेन विंग की प्रेसिडेंट अलका गौड़ ने कहा कि बजट में वैसे तो सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है, लेकिन खास कर महिलाओं की बात करें तो पहली नौकरी वालों को 1 लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर EPFO में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी. ये सराहनीय कदम है, इसके साथ महिलाओं को स्टार्टअप में ऋण की घोषणा की है. यह घोषणा महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करेगी. 3 लाख करोड़ पैकेज महिलाओं के लिए ऐलान किया है वो काफी सरहानीय है. महिला वित्त मंत्री ने उम्मीद के अनुसार बजट पेश किया है. कामगार महिलाओं के लिए क्रेच का प्रावधान इस बजट में किया गया है. इसके साथ ही ग्रामीण महिलाओं को स्वरोगार से जोड़ने की घोषणा की है. उससे उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें: शिक्षा बजट 2024 के लिए मोदी सरकार ने खोला खजाना, किया बड़ा ऐलान

उम्मीद के अनुरूप है बजट: होटल इंडस्ट्री से जुड़ी साक्षी आहूजा ने कहा कि बजट से काफी उम्मीद थी. उसी उम्मीद के अनुरूप ये बजट है. महिलाओं और गरीब किसानों के लिए घोषणा स्वागत योग्य है. खास कर महिला उद्यमियों को प्रमोट करने के लिए इस बजट में काफी कुछ अलग-अलग घोषणा की है. महिला उद्यमियों को सब्सिडी के साथ लोन मिलेगा, इसके अलावा महिला हेल्थ पर इस बजट में घोषणा की गई है. इसके साथ ही लखपति दीदी योजना का दायरा बढ़ाया गया है. उससे महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ने का मौका मिलेगा.

केन्द्रीय आम बजट पर महिलाओं की प्रति​​​क्रिया. (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश हो चुका है, जैसा कि उम्मीद थी इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा, वैसा ही हुआ. इस बजट में महिला वित्त मंत्री के तौर पर सातवीं बार बजट पेश कर रही निर्मला सीतारमण ने महिलाओं पर फोकस किया. इस बार बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वह लगातार 7 बार बजट पेश करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री बन गईं. इस बजट में सरकार ने देश की आधी आबादी यानी महिलाओं के लिए बड़े ऐलान किए. इसके बाद राजस्थान की अलग अलग वर्ग की महिलाओं ने दिल खोलकर स्वागत किया. सामाजिक कार्यकर्ता मनीषा सिंह, फोर्टी की प्रेसिडेंट अलका गौड़, होटल उद्यमी साक्षी आहूजा ने इस बजट को महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट बताया.

बजट महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाला: बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यकर्ता डॉ मनीषा सिंह ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में महिलाओं पर खास फोकस रखा और कई तरह की घोषणा की. खास तौर पर कामकाजी महिलाओं को नौकरी के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा ना हो, इसके लिए केंद्र सरकार ने कार्यस्थल पर छोटे बच्चों की देखभाल के लिए क्रेच बनाने का ऐलान किया है. अपने छोटे बच्चों की वजह से महिलाएं कई बार नौकरी करना छोड़ देती हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री ने यह ऐलान किया है. यह बहुत ही सराहनीय कदम है.

पढ़ें: आम बजट 2024: मोदी 3.0 में युवाओं पर सरकार का ध्यान, इतने करोड़ होगा खर्च

मनीषा ने बताया कि इसके साथ महिलाओं के विकास के लिए बजट में तीन लाख करोड़ का प्रावधान किया है. बजट में 20 लाख युवतियों को कौशलयुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. मौजूदा वक्त में बड़ी संख्या में ऐसी कई महिलाएं हैं, जो उपयुक्त कौशल ना होने के अभाव में मनचाही नौकरी प्राप्त नहीं कर पाती हैं या अगर पाती भी हैं तो उन्हें मनचाहा वेतन प्राप्त नहीं हो पाता है. इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने इस बार बड़ी संख्या में महिलाओं को प्रशिक्षित करने का ऐलान किया है, ताकि वो भारत की अर्थव्यवस्था को विकसित करने की दिशा में अपना अहम योगदान दे सकें. इसके अलावा महिलाओं के नाम पर प्रॉपर्टी खरीदने पर रजिस्ट्री के दौरान लगने वाली स्टाम्प ड्यूटी पर राहत देने की घोषणा की है. इससे महिलाओं को परिवार में ओर ज्यादा महत्व मिलेगा. पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं और महिलाओं को पीएफ में एक महीने का वेतन दिया जाएगा, ये फैसला भी सराहनीय है.

टैक्स स्लैब में बदलाव सराहनीय कदम: फोर्टी वुमेन विंग की प्रेसिडेंट अलका गौड़ ने कहा कि बजट में वैसे तो सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है, लेकिन खास कर महिलाओं की बात करें तो पहली नौकरी वालों को 1 लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर EPFO में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी. ये सराहनीय कदम है, इसके साथ महिलाओं को स्टार्टअप में ऋण की घोषणा की है. यह घोषणा महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करेगी. 3 लाख करोड़ पैकेज महिलाओं के लिए ऐलान किया है वो काफी सरहानीय है. महिला वित्त मंत्री ने उम्मीद के अनुसार बजट पेश किया है. कामगार महिलाओं के लिए क्रेच का प्रावधान इस बजट में किया गया है. इसके साथ ही ग्रामीण महिलाओं को स्वरोगार से जोड़ने की घोषणा की है. उससे उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें: शिक्षा बजट 2024 के लिए मोदी सरकार ने खोला खजाना, किया बड़ा ऐलान

उम्मीद के अनुरूप है बजट: होटल इंडस्ट्री से जुड़ी साक्षी आहूजा ने कहा कि बजट से काफी उम्मीद थी. उसी उम्मीद के अनुरूप ये बजट है. महिलाओं और गरीब किसानों के लिए घोषणा स्वागत योग्य है. खास कर महिला उद्यमियों को प्रमोट करने के लिए इस बजट में काफी कुछ अलग-अलग घोषणा की है. महिला उद्यमियों को सब्सिडी के साथ लोन मिलेगा, इसके अलावा महिला हेल्थ पर इस बजट में घोषणा की गई है. इसके साथ ही लखपति दीदी योजना का दायरा बढ़ाया गया है. उससे महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ने का मौका मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.