नई दिल्लीः 12 साल पहले आज के ही दिन यानी 16 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में दर्दनाक वारदात हुई थी. पैरामेडिकल स्टूडेंट निर्भया (काल्पनिक नाम) के साथ 6 दरिंदों ने सामूहिक बलात्कार किया था. सड़क से संसद तक निर्भया को इंसाफ दिलाने की आवाज उठी थी. तब जाकर महिला सुरक्षा को देखते हुए कई सख्त कानून बनाए गए. लेकिन आज भी राजधानी की महिलाएं खुद को सुरक्षित नहीं समझती. 'ETV भारत' के साथ साझा बातचीत में महिलाओं ने बताया कि आज भी वह शाम को घर से बाहर निकलने में कतराती हैं. वहीं, कुछ युवा लड़कियों ने बताया कि उनके परिवार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने से रोक लगा दी है.
दिल्ली और देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं: आरती ने बताया कि वर्तमान में दिल्ली में किसी भी उम्र की महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. जब राजधानी में औरतें सुरक्षित नहीं हैं, तो छोटी बेटियों के बारे में सोच कर भी डर लगता है. कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दर्दनाक घटना हो या 1 जनवरी को दिल्ली की साक्षी के साथ हुआ हादसा हो, ऐसे कई हादसे दर्शाते हैं कि राजधानी के साथ साथ देश के किसी भी कोने में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. इसके सुधार के कानून का और सख्त होना जरूरी है, ताकि इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों के मन में दहशत पैदा हो और कोई भी गलत काम करने से पहले हजारों बार सोचें.
12वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाजमीन ने बताया कि निर्भया कांड को आज 12 साल पूरे हो चुके हैं. इसके बाद कई सख्त कानून बनाए गए. लेकिन अब भी महिला सुरक्षा की स्थिति और खराब होती जा रही है. महिला सुरक्षा के मामले में सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए. वहीं ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए. दिल्ली में महिलाओं की असुरक्षा को देखते हुए कई बार माता पिता भी घर से बाहर जाने के लिए मना करते हैं.
आज भी महिलाओं को रात में निकलने में लगता है डर: दिल्ली की रहने वाली गुड्डी ने बताया कि निर्भया कांड को आज 12 वर्ष पूरे हो चुके हैं. लेकिन उस दिन को कोई नहीं भुला सकता. वह चाहती है कि महिलाओं की सुरक्षा पर सरकार को विचार करना चाहिए. वह खुद एक महिला है उनके साथ जुड़ी अन्य महिलाओं की सुरक्षा भी उनके लिए मायने रखती है. आज भी राजधानी में महिलाओं को रात में निकलने में डर लगता है कि कहीं वह किसी का शिकार न बन जाए.
आरोपियों में कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं: रजनी ने 12 साल पहले की घटना को याद करते हुए बताया कि आज भी महिला सुरक्षा जस की तस लगती हैं, भले ही महिलाओं के लिए कुछ विशेष सुधार किए गए. निर्भया कांड के बाद भी राजधानी में लगातार महिलाओं के साथ बर्बरता की घटनाएं सामने आती हैं. चाहे वह साक्षी या अंजलि के संग हुई वारदात हो. आरोपियों के अंदर कानून व्यवस्था को लेकर भी कोई डर नहीं रह गया है. कई बार तो देखा गया है कि पुलिस आरोपियों को जनता से बचाने की कोशिश में रहती है.
ये भी पढ़ें: