नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार ने महिला वोटर्स को साधने के लिए 1000 रुपए हर महीने उनके खाते में देने की बड़ी घोषणा की है. इस ऐलान के बाद 'ETV भारत' ने दिल्ली की महिलाओं से उनकी प्रतिक्रिया जानने का प्रयास किया. आइए, जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में रहने वाली गीता ने बताया कि उनके पति ई-रिक्शा चलाते हैं. चुनाव से पहले हर पार्टी के नेता जनता को आकर्षित करने के लिए ऐसी घोषणाएं करते हैं. दिल्ली सरकार का यह फैसला अच्छा है, लेकिन सोचने की बात यह है कि इस पर कितना अमल किया जाएगा? उन्हें विश्वास तभी होगा जब उनके अकाउंट में पैसे आने लगेंगे.
PM मोदी ने भी 5000 का किया था वादा: शकुंतला ने बताया कि ऐसी बातें पहले भी कई बार की जा चुकी हैं, लेकिन इसका लाभ अभी तक उनको नहीं मिला है, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गरीबों के अकाउंट में पांच 5000 रुपए डालने की बात कही थी. लेकिन आज तक वह अकाउंट में नहीं पहुंचे हैं, तो अभी इस बात पर भरोसा नहीं किया जा सकता है कि चुनाव जीतने के बाद दिल्ली सरकार महिलाओं को ₹2100 प्रति माह देगी.
70 साल से दिल्ली में रहने वाली उर्मिला ने बताया कि उनको सरकार द्वारा दिए जाने वाले 2100 रुपए से कोई मतलब नहीं है लेकिन वह चाहती है कि आगे आने वाली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल की सरकार ही दिल्ली में कायम रहे.
दिल्ली सरकार ने पहले भी किए थे कई वादे: अरविंद केजरीवाल पर झूठे वादे करने के आरोप लगाते हुए अनीता ने बताया कि पहले भी दिल्ली सरकार ने फ्री बिजली पानी देने की बात कही थी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है, पानी का बिल भी खूब आता है और प्रति माह बिजली का बिल भी 3000 रुपए पार कर जाता है. उन्हें विश्वास नहीं है कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद महिलाओं के अकाउंट में 2100 रुपए आएंगे.
यह भी पढ़ें: