नई दिल्ली : राजधानी के कई इलाकों इन दिनों पानी की दिक्कत झेलनी पड़ रही है. संगम विहार इलाके में पानी की भारी किल्लत के बीच लोग पानी भरने के लिए लोग जद्दोजहद करते है. संगम विहार इलाके में लोगों दिल्ली जल बोर्ड के टैंकरों से गुजारा करना पड़ रहा है.
एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी संगम विहार इस क्षेत्र में काफी ज्यादा जनसंख्या है. जिसके बावजूद भी पानी की किल्लत को लेकर संगम विहार में अभी तक कोई बड़ा कदम सरकार के द्वारा नहीं उठाया गया है . यहां के लोगों को पानी के लिए हर रोज दो-चार होना पड़ता है कई बार तो पानी के लिए लोग आपस में झगड़ पड़ते हैं. यहां कि महिलाओं का आरोप है कि यहां के विधायक ही पानी की कालाबाजारी कर रहे है. दिल्ली में पानी की किल्लत कोई आम बात नहीं है . बीते कई सालों से जैसे ही गर्मी की शुरुआत दिल्ली में होती है तो पानी की किल्लत भी शुरू हो जाती है.
तस्वीरे दिल्ली में संगम विहार इलाके के एल ब्लॉक और के सेकंड ब्लॉक की है जहां आज भी महिलाएं पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रही है संगम विहार एल ब्लॉक में जहां पानी के इंतजार में महिलाएं अपने घरों के बाहर बैठी हुई है सभी महिलाओं में सबसे पहले पानी भरने की होड़ लगी हुई है क्योंकि यहां पर किसी भी वक्त दिल्ली जल बोर्ड का टैंकर आ सकता है. एल ब्लॉक में रहने वाली महिलाओं का कहना है कि हमारी परेशानी को ना तो हमारी सरकार सुनती और ना ही स्थानीय विधायक और तो और हमें दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर मंगाने के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं .उन्होंने स्थानीय विधायक पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर पानी की कालाबाजारी होती है.
ये भी पढ़ें : कृष्णा पार्क डी ब्लॉक में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं में आक्रोश, सीएम केजरीवाल के खिलाफ की नारेबाजी
पानी की किल्लत के चलते लोग सड़क पर ही अपनी बड़ी-बड़ी टंकियों में पानी स्टोर करते हैं जैसे ही यहां दिल्ली जल बोर्ड का टैंकर आता है तमाम महिलाएं अपनी-अपनी टंकियो में पानी भरने के लिए परिश्रम करती हैं और जैसे ही इन टंकियो में पानी भर जाता है तो यह सब महिलाएं मोटर लगाकर टंकियों से अपने घर तक पाइप के माध्यम से पानी को स्टोर करती हैं ताकि कुछ दिन इस पानी से गुजरा हो सके. क्योंकि एक बार टैंकर आने के बाद कम से कम 10 से 15 दिन बाद इन्हें दोबारा पानी मिलेगा. यहां की महिलाओं ने कहा कि पानी की किल्लत इस कदर है कि हम खाने नहाने से लेकर सारा काम इस स्टोर पानी से ही करते है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के किराड़ी में भी लोग पानी की समस्या से परेशान, नहीं आ रहा टैंकर