ETV Bharat / state

आखिर महिला कांग्रेस ने चुराह विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा-MLA की जगह विधानसभा नहीं जेल - Alka Lamba slam MLA Hansraj - ALKA LAMBA SLAM MLA HANSRAJ

Alka Lamba slam MLA Hansraj: करीब 8 दिन बाद कांग्रेस ने भाजपा विधायक हंसराज के खिलाफ अश्लील चैट मामले में मोर्चा खोला है. इसको लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और विधायक के खिलाफ जांच की मांग की और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की मांग की. डिटेल में पढ़ें खबर...

कांग्रेस महिला की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा और बीजेपी विधायक हंसराज
कांग्रेस महिला की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा और बीजेपी विधायक हंसराज (सोशल मीडिया)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 9:58 PM IST

कांग्रेस महिला की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा (ETV Bharat)

शिमला: हिमाचल में महिला कांग्रेस ने चंबा जिला की चुराह विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हंसराज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. चंबा की बेटी को न्याय दिलाने के लिए महिला कांग्रेस मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से विधानसभा मार्च निकालेगी जिसका नेतृत्व महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा करेंगी.

इस दौरान महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी मुलाकात करेंगी और इस पूरे मामले में न्याय दिलाने की गुहार लगाई जाएगी. ऐसे में अब विधायक हंसराज की परेशानी बढ़ने वाली है. शिमला में मीडिया से बातचीत में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा पीड़ित बेटी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस की महिलाएं बीजेपी विधायक हंसराज के खिलाफ एकजुट होने जा रही हैं.

बयान वापस लेने के लिए बनाया गया दबाव

अलका लांबा ने कहा "महिलाओं की सुरक्षा के लिए देशभर में कांग्रेस की ओर से न्याय आंदोलन चलाया जा रहा है. इसी के तहत हिमाचल में भी कांग्रेस कार्यकर्ता महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगी. भाजपा विधायक पर 20 साल की बेटी ने कई गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद बेटी पर दबाव बनाकर उसे बयान वापस लेने के लिए मजबूर किया गया. महिला कांग्रेस किसी भी बेटी के साथ अन्याय नहीं होने देगी. महिला कांग्रेस पीड़ित बेटी को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेंगी. इसके लिए महिला कांग्रेस की ओर से देशभर में महिला न्याय आंदोलन चलाया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में भी आंदोलन चलाया जाएगा जिसमें विधायक हंसराज का विरोध किया जाएगा"

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा हिमाचल में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार में महिला सुरक्षा और सरकार में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करवाने के लिए भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की जाएगी.

ये था मामला

जिला चंबा में चुराह विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक हंसराज पर गंभीर आरोप लगे थे. यह आरोप बीजेपी के ही बूथ अध्यक्ष की बेटी ने लगाए थे. पीड़िता ने जिला चंबा के पुलिस अधीक्षक को इस मामले में शिकायत दी थी. इसके बाद चंबा पुलिस ने विधायक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 और 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया था.

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा था कि विधायक ने उसके साथ चैटिंग में गलत शब्दों का इस्तेमाल किया. पीड़िता का आरोप था कि विधायक ने उससे न्यूड फोटो मांगी थी. लड़की के पिता भाजपा के बूथ अध्यक्ष भी हैं. शिकायत में ये भी आरोप लगाया गया कि अगर विधायक को कभी कोई काम बताया जाता है तो वह पहले मिलने और फिर उनके कहने के मुताबिक काम करने के लिए कहते रहे. पीड़िता का ये भी आरोप था कि विधायक के कुछ नजदीकी कार्यकर्ताओं ने चैट डिलीट करने की धमकी भी दी थी.

बयान से पीछे हटी पीड़िता

पुलिस में शिकायत देने के बाद पीड़िता अपने बयान से पीछे हट गई थी और सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक वीडियो भी पीड़िता ने अपने पिता के साथ पोस्ट किया था जिसमें उसने खुद को गलतफहमी, मानसिक स्थिती अच्छी ना होना और किसी के उकसाने पर विधायक के खिलाफ शिकायत करने की बात कबूली थी.

ये भी पढ़ें: विधायक अश्लील चैट मामला: लड़की ने दिया बयान, गलतफहमी, मानसिक तनाव और बहकावे में दर्ज करवाई थी शिकायत

ये भी पढ़ें: हिमाचल बीजेपी विधायक हंसराज पर अश्लील चैट, न्यूड तस्वीर मांगने के आरोप, युवती की शिकायत पर FIR

कांग्रेस महिला की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा (ETV Bharat)

शिमला: हिमाचल में महिला कांग्रेस ने चंबा जिला की चुराह विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हंसराज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. चंबा की बेटी को न्याय दिलाने के लिए महिला कांग्रेस मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से विधानसभा मार्च निकालेगी जिसका नेतृत्व महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा करेंगी.

इस दौरान महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी मुलाकात करेंगी और इस पूरे मामले में न्याय दिलाने की गुहार लगाई जाएगी. ऐसे में अब विधायक हंसराज की परेशानी बढ़ने वाली है. शिमला में मीडिया से बातचीत में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा पीड़ित बेटी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस की महिलाएं बीजेपी विधायक हंसराज के खिलाफ एकजुट होने जा रही हैं.

बयान वापस लेने के लिए बनाया गया दबाव

अलका लांबा ने कहा "महिलाओं की सुरक्षा के लिए देशभर में कांग्रेस की ओर से न्याय आंदोलन चलाया जा रहा है. इसी के तहत हिमाचल में भी कांग्रेस कार्यकर्ता महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगी. भाजपा विधायक पर 20 साल की बेटी ने कई गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद बेटी पर दबाव बनाकर उसे बयान वापस लेने के लिए मजबूर किया गया. महिला कांग्रेस किसी भी बेटी के साथ अन्याय नहीं होने देगी. महिला कांग्रेस पीड़ित बेटी को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेंगी. इसके लिए महिला कांग्रेस की ओर से देशभर में महिला न्याय आंदोलन चलाया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में भी आंदोलन चलाया जाएगा जिसमें विधायक हंसराज का विरोध किया जाएगा"

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा हिमाचल में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार में महिला सुरक्षा और सरकार में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करवाने के लिए भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की जाएगी.

ये था मामला

जिला चंबा में चुराह विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक हंसराज पर गंभीर आरोप लगे थे. यह आरोप बीजेपी के ही बूथ अध्यक्ष की बेटी ने लगाए थे. पीड़िता ने जिला चंबा के पुलिस अधीक्षक को इस मामले में शिकायत दी थी. इसके बाद चंबा पुलिस ने विधायक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 और 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया था.

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा था कि विधायक ने उसके साथ चैटिंग में गलत शब्दों का इस्तेमाल किया. पीड़िता का आरोप था कि विधायक ने उससे न्यूड फोटो मांगी थी. लड़की के पिता भाजपा के बूथ अध्यक्ष भी हैं. शिकायत में ये भी आरोप लगाया गया कि अगर विधायक को कभी कोई काम बताया जाता है तो वह पहले मिलने और फिर उनके कहने के मुताबिक काम करने के लिए कहते रहे. पीड़िता का ये भी आरोप था कि विधायक के कुछ नजदीकी कार्यकर्ताओं ने चैट डिलीट करने की धमकी भी दी थी.

बयान से पीछे हटी पीड़िता

पुलिस में शिकायत देने के बाद पीड़िता अपने बयान से पीछे हट गई थी और सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक वीडियो भी पीड़िता ने अपने पिता के साथ पोस्ट किया था जिसमें उसने खुद को गलतफहमी, मानसिक स्थिती अच्छी ना होना और किसी के उकसाने पर विधायक के खिलाफ शिकायत करने की बात कबूली थी.

ये भी पढ़ें: विधायक अश्लील चैट मामला: लड़की ने दिया बयान, गलतफहमी, मानसिक तनाव और बहकावे में दर्ज करवाई थी शिकायत

ये भी पढ़ें: हिमाचल बीजेपी विधायक हंसराज पर अश्लील चैट, न्यूड तस्वीर मांगने के आरोप, युवती की शिकायत पर FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.