ETV Bharat / state

VIDEO, महिला को पीटते हुए गांव में घुमाया, मां के पीछे-पीछे रोते-चीखते चलता रहा 5 साल का बच्चा, बाद में मौत - Woman was brutally beaten - WOMAN WAS BRUTALLY BEATEN

शामली में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला को पीटते हुए पूरे गांव में घुमाया गया. यह देख बाद में उसके बच्चे ने दम तोड़ दिया.

शामली में महिला की बेरहमी से पिटाई.
शामली में महिला की बेरहमी से पिटाई. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 1, 2024, 10:47 PM IST

Updated : Sep 1, 2024, 10:58 PM IST

शामली में महिला की बेरहमी से पिटाई. (Video Credit; ETV Bharat)

शामली : जिले में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला को पीटते हुए पूरे गांव में घुमाया गया. उसको पीटने वाली भी महिलाएं ही हैं. पीड़ित महिला जब पीटा जा रहा था तो उसका बच्चा रोते-चीखते उसके पीछे-पीछे चलता रहा, लेकिन किसी को भी उस पर दया नहीं आई. बच्चा यह सब देख सदमे में आ आ गया. बताया जाता है कि वह बीमार भी था. बाद में बच्चे की मौत हो गई. वहीं इस बेरहमी का वीडियो भी वायरल हो गया. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को नामजद किया है.

महिला को घर से घसीटकर पीटा, गलियों में घुमाया: बेरहमी की यह घटना मंटी हसनपुर गांव की है. गांव में 29 अगस्त को गांव की कुछ महिलाएं पीड़ित महिला को घर से खींचकर बेरहमी से पीटने लगीं. महिला की झाड़ू, लकड़ी के फट्टे और लात-घूसों से पिटाई की गई. महिला को पीटते हुए गांव की गलियों में घुमाया गया. इस दौरान कुछ लोग महिला को पीटने के लिए प्रोत्साहित करते दिखे. वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि 5 साल का बच्चा अपनी मां की दुर्दशा को देखकर बुरी तरह से चीखते-रोते हुए पीछे-पीछे चल रहा है. लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा. उसकी मां के साथ लगातार मारपीट की जाती रही. इधर मां को पीटते हुए महिलाएं जिधर ले जातीं, बच्चा भी रोते हुए पहुंच जाता. बच्चा मां को छूने की भी कोशिश करता है और लगातार रोता है. बार-बार मां के पास जाने की उसकी कोशिश विफल हो जाती है.

मां के साथ मारपीट देख बच्चे की मौत : वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गांव मंटी हसनपुर निवासी ग्रामीण नंद किशोर ने थानाभवन थाने पर पहुंचकर पुलिस से शिकायत की. बताया कि वह हरियाणा के जींद में मजदूरी करता है और 29 अगस्त को गांव की ही महिला ओमसी, बालेश, हरबीरी, सीता समेत गौतम व मांगा नाम के दो लोगों ने उसकी पत्नी डोली को पीटते हुए घर से बाहर घसीटा. शिकायकर्ता ने यह भी बताया कि घटना के दौरान उसका पांच साल का बेटा शिवांस अस्वस्थ था और अपनी मां की हालत को देखकर रो रहा था. बाद में उसकी मौत हो गई.

बच्चे के शव का कराया गया पोस्टमार्टम : शिकायकर्ता ने पुलिस से मांग की है कि यदि उसके बेटे की मौत चोट के कारण हुई है तो उसका पोस्टमार्टम कराया जाए और पत्नी से मारपीट करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. इस बारे में एसपी शामली रामसेवक गौतम ने बताया कि पुलिस ने प्रकरण के संबंध में 6 नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. थानाभवन थाना पुलिस को आवश्यक जांच पड़ताल कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. उधर, पुलिस बच्चे का भी पोस्टमार्टम कराया गया है.

यह भी पढ़ें : शामली में मार्निंग वॉक के लिए निकले होटल कारोबारी की गोली मारकर हत्या - Hotel businessman shot dead

शामली में महिला की बेरहमी से पिटाई. (Video Credit; ETV Bharat)

शामली : जिले में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला को पीटते हुए पूरे गांव में घुमाया गया. उसको पीटने वाली भी महिलाएं ही हैं. पीड़ित महिला जब पीटा जा रहा था तो उसका बच्चा रोते-चीखते उसके पीछे-पीछे चलता रहा, लेकिन किसी को भी उस पर दया नहीं आई. बच्चा यह सब देख सदमे में आ आ गया. बताया जाता है कि वह बीमार भी था. बाद में बच्चे की मौत हो गई. वहीं इस बेरहमी का वीडियो भी वायरल हो गया. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को नामजद किया है.

महिला को घर से घसीटकर पीटा, गलियों में घुमाया: बेरहमी की यह घटना मंटी हसनपुर गांव की है. गांव में 29 अगस्त को गांव की कुछ महिलाएं पीड़ित महिला को घर से खींचकर बेरहमी से पीटने लगीं. महिला की झाड़ू, लकड़ी के फट्टे और लात-घूसों से पिटाई की गई. महिला को पीटते हुए गांव की गलियों में घुमाया गया. इस दौरान कुछ लोग महिला को पीटने के लिए प्रोत्साहित करते दिखे. वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि 5 साल का बच्चा अपनी मां की दुर्दशा को देखकर बुरी तरह से चीखते-रोते हुए पीछे-पीछे चल रहा है. लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा. उसकी मां के साथ लगातार मारपीट की जाती रही. इधर मां को पीटते हुए महिलाएं जिधर ले जातीं, बच्चा भी रोते हुए पहुंच जाता. बच्चा मां को छूने की भी कोशिश करता है और लगातार रोता है. बार-बार मां के पास जाने की उसकी कोशिश विफल हो जाती है.

मां के साथ मारपीट देख बच्चे की मौत : वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गांव मंटी हसनपुर निवासी ग्रामीण नंद किशोर ने थानाभवन थाने पर पहुंचकर पुलिस से शिकायत की. बताया कि वह हरियाणा के जींद में मजदूरी करता है और 29 अगस्त को गांव की ही महिला ओमसी, बालेश, हरबीरी, सीता समेत गौतम व मांगा नाम के दो लोगों ने उसकी पत्नी डोली को पीटते हुए घर से बाहर घसीटा. शिकायकर्ता ने यह भी बताया कि घटना के दौरान उसका पांच साल का बेटा शिवांस अस्वस्थ था और अपनी मां की हालत को देखकर रो रहा था. बाद में उसकी मौत हो गई.

बच्चे के शव का कराया गया पोस्टमार्टम : शिकायकर्ता ने पुलिस से मांग की है कि यदि उसके बेटे की मौत चोट के कारण हुई है तो उसका पोस्टमार्टम कराया जाए और पत्नी से मारपीट करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. इस बारे में एसपी शामली रामसेवक गौतम ने बताया कि पुलिस ने प्रकरण के संबंध में 6 नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. थानाभवन थाना पुलिस को आवश्यक जांच पड़ताल कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. उधर, पुलिस बच्चे का भी पोस्टमार्टम कराया गया है.

यह भी पढ़ें : शामली में मार्निंग वॉक के लिए निकले होटल कारोबारी की गोली मारकर हत्या - Hotel businessman shot dead

Last Updated : Sep 1, 2024, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.