नालंदाः बिहार के नालंदा में विवाहिता की मौत संदिग्ध अवस्था हो गई. घटना जिले के लहेरी थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने एक निजी क्लीनिक से विवाहिता का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजकर छानबीन कर रही है. परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
तीन साल पहले हुई थी शादीः मृतका की पहचान गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र बाज़ार निवासी सुनील कुमार विश्वकर्मा ने 22 वर्षीय पुत्री स्वाती कुमारी के रूप में हुई है. जिसकी शादी शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र फैजाबाद मोहल्ला निवासी अजय विश्वकर्मा के पुत्र चंदन कुमार से 2021 में बड़े धूमधाम से की गई थी.
दहेज के लिए हत्या का आरोपः परिजनों ने बताया कि शादी के कुछ महीने बाद ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. घर में काम करने के लिए महिला के साथ मारपीट की जाती थी. मायके वालों से फोन कर नकद और जेवर की डिमांड की जाती थी. जब महिला इसका विरोध करती थी तो उसके साथ मारपीट भी की जाती थी. ससुराल वाले बेटे की दूसरी शादी करने की धमकी देते थे.
"ससुराल वाले दहेज की डिमांड करते थे. बेटे की दूसरी शादी करने की धमकी देते थे. मेरी बेटी के साथ मारपीट भी की जाती थी. सभी लोग मिलकर जहर देकर उसे मार दिया." -मृतका की मां
निजी क्लीनिक से शव बरामदः मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने खाने में जहर देकर खिला दिया. जब विवाहिता की मौत हो गई तो इलाज के बहाने ले जाकर ठिकाना लगाने कोशिश की गई. मृतका के पिता को बेटी की हत्या की जानकारी मिली उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर मायके वालों के हवाले कर दिया है.
आक्रोश में खाया जहरः मृतका के पति चंदन कुमार का आरोप है कि विवाहिता फोन पर बात कर रही थी. डेढ़ साल की बेटी वह रो रही थी लेकिन फोन छोड़कर बच्ची को नहीं देख रही थी. इसलिए फोन छीनकर डांट लगायी थी. पति ने बताया कि डांटने के बाद वह बाजार चला गया था. कुछ देर बाद घर वालों ने सूचना दी कि उसकी पत्नी बेहोश हो गई है. जब पहुंचा तो देखा कि जहर खा ली है. इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.
"घर में बेटी रो रही थी लेकिन वह फोन पर बात कर रही थी. डांट लगाकर फोन छीन लिया. इसके बाद मैं बाजार चला गया तो उसने जहर खा लिया. अस्पताल में भर्ती कराए लेकिन इसकी मौत हो गई." -चंदन कुमार, मृतका का पति
यह भी पढ़ेंः बारातियों ने डिनर में मुर्गा चावल मांगा तो लड़की वालों ने खिलाई लाठी, मारपीट में एक बाराती की मौत