बक्सर: बिहार के बक्सर में अपराधियों ने पति की हत्या की आरोपी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान ममता देवी के रूप में हुई है. महिला एक सप्ताह पहले ही जेल से छूटकर आई थी. आशंका जताई जा रही है कि किसी पारिवारिक सदस्य ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. मामला जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र अतर्गत पांडेयपुर गांव का है. वहीं, पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
पति की हत्या की आरोपी थी महिला: मिली जानकारी के अनुसार सिकरौल थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव निवासी ममता देवी पति की हत्या के आरोप में होली के समय ही जेल से छूटकर बाहर आने के बाद ससुराल में ही रहती थी.उसके सीने में गोली मारी गई है. ग्रामीणों सूत्रों की मानें तो बदले की भावना से परिवार के ही किसी सदस्य ने ही इस घटना को अंजाम दिया है.
क्या बोले एसपी?: सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हत्या का आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मनीष कुमार ने बताया कि जिस महिला की हत्या हुई है, वह अपने पति के मर्डर के आरोप में जेल में थी. कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आई थी.
"पति की हत्या के आरोपी मृतक ममता देवी, कुछ ही दिन पहले जेल से छूटकर बाहर आई थी. वह ससुराल में ही रह रही थी. जिसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई है. हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूरे मामले की खुलासा करेगी."- मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक, बक्सर
पुलिस के सामने बड़ी चुनौती: गौरतलब है कि देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू है. जिले में स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल के जवान भी विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तैनात है. उसके बाद भी अपराधियों ने महिला की हत्या कर पुलिस को खुली चुनौती दी है. फिलहाल एसपी के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर हत्या आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: होली पर शिक्षक ने दोस्त को घर बुलाकर की शराब पार्टी, फिर लोहे के रॉड से पीट-पीटकर मार डाला - Murder In Buxar