जमुई: बिहार के जमुई में अपराधियों ने घात लगाकर एक महिला की गोली मारकर की हत्या कर दी है. मामला लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर मोड़ के समीप का है. जहां देर शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर महिला की हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. लक्ष्मीपुर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
जमुई में महिला की गोली मारकर हत्या: मृतका की पहचान संजय यादव की पत्नी 30 वर्षीया कारी देवी के रूप में की गयी है. घटना की सूचना लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस को दी गयी. महिला की हत्या से लक्ष्मीपुर इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही जमुई एसपी डॉ. शौर्य सुमन दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. अपराधियों ने महिला की हत्या क्यों की इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है. फिलहाल महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
तफ्तीश में जुटी पुलिस: बताया जा रहा है कि महिला अपने एक रिश्तेदार के साथ बाइक से घर वापस लौट रही थी. तभी लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर मोड़ के पास पूर्व से घात लगाए बैठे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इस महिला की हत्या कर दी. इसे इलाके में हड़कंप मच गया. मृतका के पति संजय यादव का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है. बता दें कि जमुई में अपराधियों के ऊपर से पुलिस का खौफ खत्म हो गया. बदमाश बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार में बालू माफियाओं का नहीं थम रहा आतंक, बालू लोडेड ट्रक ने फिर एक युवक को कुचला