ETV Bharat / state

सिरसा में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, 6 से ज्यादा बार चाकू से गोदा - सिरसा में महिला की हत्या

Woman Murder In Sirsa: सिरसा में प्रेमी ने चाकू गोदकर प्रेमिका की हत्या कर दी. मृतक महिला विधवा थी. उसके पास दो बच्चे हैं. बताया जा रहा है कि प्रेमी को उसके चरित्र पर शक था. इसलिए चाकू गोदकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

Woman Murder In Sirsa
Woman Murder In Sirsa
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 4, 2024, 7:42 PM IST

सिरसा: शनिवार रात युवक ने अपनी प्रेमिका की चाकू गोदकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को सिरसा नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि महिला विधवा थी. वो एक बच्चे की मां थी.

बताया जा रहा है कि युवक को अपनी प्रेमिका के चरित्र पर शक था. जिसके चलते उसने महिला पर चाकू से 6 से ज्यादा वार किए. महिला घायल होकर नीचे गिर गई. युवक ने महिला के पेट और मुंह पर चाकू से वार किए हैं. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक महिला के परिवार को दी. मृतक महिला के भाई के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये मामला प्रेम-प्रसंग का है. जांच अधिकारी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि शहर के टाउन पार्क में देर शाम एक युवक ने अपनी प्रेमिका के पेट और मुंह पर चाकू मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. प्रारंभिक पूछताछ में मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है.

खबर है कि जगदेव सिंह चौक के पास स्थित इंद्रपुरी मोहल्ला में जीनियस स्कूल वाली गली की रहने वाली 30 वर्षीय सुमन का चार वर्षों से सन्नी नामक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. सुमन के पति की मौत हो गई थी. जिसके बाद वो सन्नी से संपर्क में आई. आरोपी सन्नी एक कॉस्मेटिक की दुकान पर कार्यरत है. आरोपी को शक था कि सुमन का किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध है. इस वजह से उसने प्रेमिका के मोबाइल को हैक भी करवाया.

इसके बाद शनिवार शाम को उसने सुमन को टाउन पार्क में मिलने के लिए बुलाया. यहां मोबाइल जांच के दौरान उन दोनों के बीच झड़प हुई, इसी दौरान आरोपी ने धारदार चाकू से सुमन के पेट व मुंह पर वार कर घायल कर दिया. जिससे बाद में उसकी मौत हो गई. महिला फैशन स्टोर पर काम करती थी. उसके दो बच्चे भी हैं. मृतक के भाई संजय कुमार ने बताया कि उसकी बहन और एक लड़का कुछ समय पहले एक ही दुकान पर काम करते थे.

संजय कुमार ने बताया कि वो लड़का उसकी दीदी को परेशान करने लग गया था. उन्होंने कहा कि वो लड़का उसकी दीदी को रोज फोन भी करता था और कल भी उसकी दीदी को फ़ोन कर टाउन पार्क में बुलवा कर उसपर चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी. सिविल पुलिस लाइन थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- नूंह में दो बाइकों की भिड़ंत. हादसे में 20 साल के युवक की मौत, दो गंभीर

ये भी पढ़ें- 100 करोड़ घोटाले का मामला: एसीबी ने मांगी दो अधिकारियों पर कार्रवाई की मंजूरी, विदेश भागने की फिराक में थे आरोपी

सिरसा: शनिवार रात युवक ने अपनी प्रेमिका की चाकू गोदकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को सिरसा नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि महिला विधवा थी. वो एक बच्चे की मां थी.

बताया जा रहा है कि युवक को अपनी प्रेमिका के चरित्र पर शक था. जिसके चलते उसने महिला पर चाकू से 6 से ज्यादा वार किए. महिला घायल होकर नीचे गिर गई. युवक ने महिला के पेट और मुंह पर चाकू से वार किए हैं. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक महिला के परिवार को दी. मृतक महिला के भाई के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये मामला प्रेम-प्रसंग का है. जांच अधिकारी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि शहर के टाउन पार्क में देर शाम एक युवक ने अपनी प्रेमिका के पेट और मुंह पर चाकू मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. प्रारंभिक पूछताछ में मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है.

खबर है कि जगदेव सिंह चौक के पास स्थित इंद्रपुरी मोहल्ला में जीनियस स्कूल वाली गली की रहने वाली 30 वर्षीय सुमन का चार वर्षों से सन्नी नामक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. सुमन के पति की मौत हो गई थी. जिसके बाद वो सन्नी से संपर्क में आई. आरोपी सन्नी एक कॉस्मेटिक की दुकान पर कार्यरत है. आरोपी को शक था कि सुमन का किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध है. इस वजह से उसने प्रेमिका के मोबाइल को हैक भी करवाया.

इसके बाद शनिवार शाम को उसने सुमन को टाउन पार्क में मिलने के लिए बुलाया. यहां मोबाइल जांच के दौरान उन दोनों के बीच झड़प हुई, इसी दौरान आरोपी ने धारदार चाकू से सुमन के पेट व मुंह पर वार कर घायल कर दिया. जिससे बाद में उसकी मौत हो गई. महिला फैशन स्टोर पर काम करती थी. उसके दो बच्चे भी हैं. मृतक के भाई संजय कुमार ने बताया कि उसकी बहन और एक लड़का कुछ समय पहले एक ही दुकान पर काम करते थे.

संजय कुमार ने बताया कि वो लड़का उसकी दीदी को परेशान करने लग गया था. उन्होंने कहा कि वो लड़का उसकी दीदी को रोज फोन भी करता था और कल भी उसकी दीदी को फ़ोन कर टाउन पार्क में बुलवा कर उसपर चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी. सिविल पुलिस लाइन थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- नूंह में दो बाइकों की भिड़ंत. हादसे में 20 साल के युवक की मौत, दो गंभीर

ये भी पढ़ें- 100 करोड़ घोटाले का मामला: एसीबी ने मांगी दो अधिकारियों पर कार्रवाई की मंजूरी, विदेश भागने की फिराक में थे आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.