ETV Bharat / state

झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गई महिला की जान, परिजनों ने क्लीनिक पर किया हंगामा - noida quack doctor case - NOIDA QUACK DOCTOR CASE

ग्रेटर नोएडा में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक महिला की जान चली गई. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गई महिला की जान
झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गई महिला की जान
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 21, 2024, 10:18 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक महिला की जान चली गई. झोलाछाप डॉक्टर ने इलाज के लिए क्लीनिक पर आई महिला को इंजेक्शन लगाया. इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई. परिजनों ने क्लीनिक पर डॉक्टर के खिलाफ हंगामा किया. जिसके बाद आरोपी डॉक्टर मोके से फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, परिजनों की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, दनकौर कस्बे के मोहल्ला प्रेमपुरी निवासी दयावती (55) के पैर में रविवार को चोट लग गई. वह दोपहर में घर के पास ही डॉक्टर के क्लीनिक पर चली गई, जहां झोलाछाप डॉक्टर ने महिला को इंजेक्शन लगाया. उसके बाद वह बेहोश हो गई. जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक महिला की मौत हो गई. इसके बाद परिवार के अन्य लोग भी क्लीनिक पर पहुंच गए. परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए क्लीनिक पर जमकर हंगामा किया.

मृतक महिला के बेटे ने बताया कि उसकी मां के पैर में चोट लगी थी. डॉक्टर ने मां को इंजेक्शन दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. दनकौर थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की मौत के बाद परिजन क्लीनिक पर हंगामा कर रहे थे, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ आवश्यक की कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक महिला की जान चली गई. झोलाछाप डॉक्टर ने इलाज के लिए क्लीनिक पर आई महिला को इंजेक्शन लगाया. इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई. परिजनों ने क्लीनिक पर डॉक्टर के खिलाफ हंगामा किया. जिसके बाद आरोपी डॉक्टर मोके से फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, परिजनों की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, दनकौर कस्बे के मोहल्ला प्रेमपुरी निवासी दयावती (55) के पैर में रविवार को चोट लग गई. वह दोपहर में घर के पास ही डॉक्टर के क्लीनिक पर चली गई, जहां झोलाछाप डॉक्टर ने महिला को इंजेक्शन लगाया. उसके बाद वह बेहोश हो गई. जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक महिला की मौत हो गई. इसके बाद परिवार के अन्य लोग भी क्लीनिक पर पहुंच गए. परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए क्लीनिक पर जमकर हंगामा किया.

मृतक महिला के बेटे ने बताया कि उसकी मां के पैर में चोट लगी थी. डॉक्टर ने मां को इंजेक्शन दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. दनकौर थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की मौत के बाद परिजन क्लीनिक पर हंगामा कर रहे थे, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ आवश्यक की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.