कानपुर : जिले में एक लड़के की इंस्टाग्राम पर लड़की से दोस्ती हुई. युवक ने तस्वीर देखकर उससे दोस्ती की थी. उसे लगा कि लड़की उसकी हमउम्र होगी. युवक लड़की से मिलने पहुंचा तो युवती 45 साल की शादीशुदा महिला निकली. इस पर युवक को गुस्सा आ गया. उसने महिला की पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल महिला को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था. रविवार की देर रात उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि शहर के आउटर थाना सचेंडी क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 45 साल की महिला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कम उम्र की लड़की की फोटो लगाई थी. इसी तस्वीर को देखकर कुछ महीने पहले (22) साल के दीपेंद्र ने उससे दोस्ती कर ली. दोनों ने ही एक-दूसरे से मिलने का फैसला किया. महिला ने दीपेंद्र को कुछ दिनों पहले अपने घर पर मिलने के लिए बुलाया.
दीपेंद्र जब महिला के घर पहुंचा तो हैरान रह गया. जिस लड़की से वह इंस्टाग्राम पर बात कर रहा था वह लड़की नहीं बल्कि उसकी दोगुनी उम्र की एक शादीशुदा महिला थी. हकीकत जान उसे महिला पर गुस्सा आ गया. इसके बाद दीपेंद्र और उस महिला के बीच नोकझोंक शुरू हो गई. कुछ ही देर में दोनों के बीच मारपीट होने लगी. दीपेंद्र ने महिला को जमकर पीट दिया.
इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से महिला का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया था. महिला का बेटा घर पहुंचा था तो उसने मां को खून से लथपथ पड़ा देखा. इसके बाद परिजनों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. रविवार देर रात महिला की इलाज के दौरान हैलट अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस पूरे मामले में सचेंडी इंस्पेक्टर जसवंत सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पहले ही जेल भेज चुकी है. महिला की मौत के बाद पुलिस द्वारा अब आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी के आने से पहले अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी 12 गाड़ियों में तोड़फोड़, युवक घायल