ETV Bharat / state

चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरी महिला, RPF जवान ने 'मसीहा' बनकर ऐसे बचाई जान - woman fell down from moving train

Woman Fell From Train In Rohtas: रोहतास में एक महिला यात्री चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान लड़खड़ाकर गिर गई. हालांकि वहां मौजूद आरपीएफ जवान ने फुर्ती दिखाते हुए उसे ट्रेन के नीचे आने से रोक लिया. जिस वजह से वह हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई.

Dehri railway station
रोहतास में महिला ट्रेन से गिरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2024, 8:58 AM IST

डेहरी रेलवे स्टेशन पर हादसा (ETV Bharat)

सासाराम: बिहार के रोहतास में महिला ट्रेन से गिर गई. मामला डेहरी रेलवे स्टेशन का है, जहां चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान वह गिर पड़ी. हालांकि गनीमत थी कि आरपीएफ के जवान ने महिला को किसी तरह बचा लिया, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें महिला को लड़खड़ाकर गिरते हुए देखा जा सकता है.

चलती ट्रेन से नीचे गिरी महिला: दरअसल, डेहरी रेलवे स्टेशन पर जालियावाला बाग एक्सप्रेस स्टेशन (गाड़ी संख्या-18103 अप) प्लेटफार्म संख्या-03 पर पहुंची और नीयत समय पर खुल गई. इसी दौरान एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में संतुलन खोकर प्लेटफार्म पर गिर गयी और ट्रेन से रगड़ खाकर प्लेटफार्म से सरककर ट्रेन के नीचे जाने लगी. हालांकि ट्रेन को पास करा रहे आरपीएफ के प्रधान आरक्षी ब्रज भूषण मिश्रा ने महिला यात्री को ट्रेन से दूर खींच लिया, जिस वजह से वह चलती ट्रेन के नीचे जाने से बच गई.

बनारस जा रही थी महिला: आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने बताया कि महिला यात्री को वाराणसी स्टेशन जाना था और चलती ट्रेन मे चढ़ने के प्रयास मे वह प्लेटफार्म पर गिर गयी. चलती ट्रेन के नीचे जाने ही वाली थी कि वहां ड्यूटी में मौजूद जवान ने उन्हें बचा लिया. हालांकि महिला ने अपनी पहचान उजागर ना करने का आग्रह किया है.

"महिला ने बनारस जा रही थी. वह आखिरी वक्त में ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही है, जबकि ट्रेन खुल चुकी थी. हादसे में महिला पूरी तरह सुरक्षित है."- रामविलास राम, आरपीएफ निरीक्षक, आरपीएफ, डेहरी रेलवे स्टेशन

आरपीएफ ने बचाई जान: आरपीएफ जवान ने जिस तरह मुस्तैदी से महिला की जान बचाई है, यह काबिले तारीफ है. आरपीएफ हमेशा रेल यात्रियों की सेवा में तत्पर रहती है. इसी का यह सार्थक परिणाम है. अभी पिछले दिनों ही बिहार पुलिस की परीक्षा देकर एक किशोरी परीक्षाथी वापस घर जाने के दौरान चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास कर रही थी कि गिरने के क्रम में उसे भी बचा लिया गया था.

ये भी पढ़ें:

ट्रेन पर चढ़ने के दौरान महिला का फिसला पैर, आरपीएफ जवान और यात्री बने मसीहा, देखें VIDEO

भगवान की दूत बनकर आई महिला आरपीएफ जवान, तिनसुखिया एक्सप्रेस से गिरे यात्री की बचाई जान

ट्रेन के आगे रेलवे ट्रैक पर कूदी महिला, आधी से ज्यादा ट्रेन गुजरी लेकिन बच गई जान, वजह जान हो जाएंगे हैरान.. - Samastipur Junction

डेहरी रेलवे स्टेशन पर हादसा (ETV Bharat)

सासाराम: बिहार के रोहतास में महिला ट्रेन से गिर गई. मामला डेहरी रेलवे स्टेशन का है, जहां चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान वह गिर पड़ी. हालांकि गनीमत थी कि आरपीएफ के जवान ने महिला को किसी तरह बचा लिया, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें महिला को लड़खड़ाकर गिरते हुए देखा जा सकता है.

चलती ट्रेन से नीचे गिरी महिला: दरअसल, डेहरी रेलवे स्टेशन पर जालियावाला बाग एक्सप्रेस स्टेशन (गाड़ी संख्या-18103 अप) प्लेटफार्म संख्या-03 पर पहुंची और नीयत समय पर खुल गई. इसी दौरान एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में संतुलन खोकर प्लेटफार्म पर गिर गयी और ट्रेन से रगड़ खाकर प्लेटफार्म से सरककर ट्रेन के नीचे जाने लगी. हालांकि ट्रेन को पास करा रहे आरपीएफ के प्रधान आरक्षी ब्रज भूषण मिश्रा ने महिला यात्री को ट्रेन से दूर खींच लिया, जिस वजह से वह चलती ट्रेन के नीचे जाने से बच गई.

बनारस जा रही थी महिला: आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने बताया कि महिला यात्री को वाराणसी स्टेशन जाना था और चलती ट्रेन मे चढ़ने के प्रयास मे वह प्लेटफार्म पर गिर गयी. चलती ट्रेन के नीचे जाने ही वाली थी कि वहां ड्यूटी में मौजूद जवान ने उन्हें बचा लिया. हालांकि महिला ने अपनी पहचान उजागर ना करने का आग्रह किया है.

"महिला ने बनारस जा रही थी. वह आखिरी वक्त में ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही है, जबकि ट्रेन खुल चुकी थी. हादसे में महिला पूरी तरह सुरक्षित है."- रामविलास राम, आरपीएफ निरीक्षक, आरपीएफ, डेहरी रेलवे स्टेशन

आरपीएफ ने बचाई जान: आरपीएफ जवान ने जिस तरह मुस्तैदी से महिला की जान बचाई है, यह काबिले तारीफ है. आरपीएफ हमेशा रेल यात्रियों की सेवा में तत्पर रहती है. इसी का यह सार्थक परिणाम है. अभी पिछले दिनों ही बिहार पुलिस की परीक्षा देकर एक किशोरी परीक्षाथी वापस घर जाने के दौरान चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास कर रही थी कि गिरने के क्रम में उसे भी बचा लिया गया था.

ये भी पढ़ें:

ट्रेन पर चढ़ने के दौरान महिला का फिसला पैर, आरपीएफ जवान और यात्री बने मसीहा, देखें VIDEO

भगवान की दूत बनकर आई महिला आरपीएफ जवान, तिनसुखिया एक्सप्रेस से गिरे यात्री की बचाई जान

ट्रेन के आगे रेलवे ट्रैक पर कूदी महिला, आधी से ज्यादा ट्रेन गुजरी लेकिन बच गई जान, वजह जान हो जाएंगे हैरान.. - Samastipur Junction

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.