झालावाड़: जिले के अकलेरा कस्बे के बांसखेड़ी मेवातियांन निवासी एक महिला का रोडवेज बस में ही प्रसव हो गया. बस में बैठी महिलाओं ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई व प्रसूता का सकुशल प्रसव कराने में परिजनों की मदद की. जिसके बाद रोडवेज बस चालक सूझबूझ दिखाई और बस को सीधे अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां प्रसूता और नवजात दोनों ही स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं.
मामले में जानकारी देते हुए अकलेरा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कुलवीर राजावत ने बताया कि अकलेरा क्षेत्र के बांसखेड़ी मेवातीयांन गांव में रहने वाली इंदिरा बाई व उसके नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलेरा में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों स्वस्थ हैं. उन्होंने बताया कि प्रसूता तथा उसके परिजन मजदूरी का कार्य करते हैं. इधर प्रसूता की मां मांगीबाई ने बताया कि उसकी बेटी इंदिरा बाई को प्रसव के लिए अपने गांव से रोडवेज बस में बैठाकर अकलेरा ले जा रहे थे.
इसी दौरान सरेडी गांव के समीप महिला इंदिरा बाई को प्रसव पीड़ा होने लगी. ऐसे में बस की महिला यात्रियों की मदद से रोडवेज बस में ही प्रसव करवाया गया. बाद में रोडवेज बस चालक और परिचालक ने सूझबूझ दिखाई और बस को अकलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा. परिजनों ने रोडवेज बस के चालक तथा परिचालक का आभार जताया.