ETV Bharat / state

मुंगेर में हैंडपंप पर पानी भरने गई महिला को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती - Woman Shot In Munger

Firing In Munger: मुंगेर में फायरिंग की घटना सामने आई है. हैंडपंप पर पानी भरने गई महिला को बदमाशों ने गोली मार दी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 15, 2024, 7:51 AM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला को गोली मार दी. जिले के सफियासराय थाना क्षेत्र के गौरव उर्फ मंगल कुमार के घर के पास लगातार तीन राउंड फायरिंग हुई. जिसके बाद एक महिला के कराहने की आवाज आने लगी. गोली की आवाज पर दौड़ कर जब गौरव, उसकी मां और ग्रामीण वहां पहुंचे तो देखा कि गौरव की पत्नी प्राची सिंह खून से लथपथ गिरी पड़ी है.

बदमाशों ने महिला को मारी गोली: बता दें कि बदमाशों ने प्राची के दाहीने पैर में गोली मारी है. गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने महिला को को उठाकर जमालपुर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घायल युवती प्राची सिंह ने बताया कि घर में कोई नहीं था और वह घर के पीछे लगे हैंडपंप पर पानी भरने गई थी, तभी वहां आए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और गोली उसके पैर में आ लगी. गोली लगने के बाद वो वहीं गिर गई. जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

"घर पर कोई नहीं था, मैं घर के पीछे लगे हैंडपंप पर पानी भरने गई उसी दौरान वहां बदमाश आए और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक गोली मेरे पैर लग गई. उसके बाद मैं वहीं बेहोश होकर गिर गई. गोली की आवाज सुनकर मेरे परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने मुझे अस्पताल में भर्ती कराया."-प्राची सिंह, जख्मी

घरेलू विवाद में गोलीबारी: इधर इस घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चा हो रही है लेकिन अभी तक गोली मारने की वजह सामने नहीं आई है. वहीं पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस गोलीकांड को घरेलू विवाद से जोड़कर देख रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गौरीपुर गांव में प्राची सिंह नाम की महिला को गोली लगी है. घायल के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. महिला ने बताया है कि वह हैंडपंप पर पानी भर रही थी, तभी किसी ने उसे गोली मार दी.

"मामले का अनुसंधान पुलिस कर रही है।घायल के पति को पुलिस पूछताछ के लिए थाना ले गयी है, जल्द ही गोलीकांड का उद‍्भेदन कर लिया जायेगा." - राजेश कुमार,एडीपीओ सदर

पढ़ें-मुंगेर में बहन से छेड़खानी का विरोध किया तो मनचलों ने भाई के गर्दन में मारी गोली

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला को गोली मार दी. जिले के सफियासराय थाना क्षेत्र के गौरव उर्फ मंगल कुमार के घर के पास लगातार तीन राउंड फायरिंग हुई. जिसके बाद एक महिला के कराहने की आवाज आने लगी. गोली की आवाज पर दौड़ कर जब गौरव, उसकी मां और ग्रामीण वहां पहुंचे तो देखा कि गौरव की पत्नी प्राची सिंह खून से लथपथ गिरी पड़ी है.

बदमाशों ने महिला को मारी गोली: बता दें कि बदमाशों ने प्राची के दाहीने पैर में गोली मारी है. गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने महिला को को उठाकर जमालपुर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घायल युवती प्राची सिंह ने बताया कि घर में कोई नहीं था और वह घर के पीछे लगे हैंडपंप पर पानी भरने गई थी, तभी वहां आए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और गोली उसके पैर में आ लगी. गोली लगने के बाद वो वहीं गिर गई. जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

"घर पर कोई नहीं था, मैं घर के पीछे लगे हैंडपंप पर पानी भरने गई उसी दौरान वहां बदमाश आए और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक गोली मेरे पैर लग गई. उसके बाद मैं वहीं बेहोश होकर गिर गई. गोली की आवाज सुनकर मेरे परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने मुझे अस्पताल में भर्ती कराया."-प्राची सिंह, जख्मी

घरेलू विवाद में गोलीबारी: इधर इस घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चा हो रही है लेकिन अभी तक गोली मारने की वजह सामने नहीं आई है. वहीं पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस गोलीकांड को घरेलू विवाद से जोड़कर देख रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गौरीपुर गांव में प्राची सिंह नाम की महिला को गोली लगी है. घायल के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. महिला ने बताया है कि वह हैंडपंप पर पानी भर रही थी, तभी किसी ने उसे गोली मार दी.

"मामले का अनुसंधान पुलिस कर रही है।घायल के पति को पुलिस पूछताछ के लिए थाना ले गयी है, जल्द ही गोलीकांड का उद‍्भेदन कर लिया जायेगा." - राजेश कुमार,एडीपीओ सदर

पढ़ें-मुंगेर में बहन से छेड़खानी का विरोध किया तो मनचलों ने भाई के गर्दन में मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.