अलीगढ़ : शहर के सिविल लाइंस थाना इलाके में फ्लैट से एक महिला के गिरने का वीडियो सामने आया है. महिला की मौत हो गई है. मायकेवालों ने महिला की हत्या के बाद शव छत से फेंके जाने का आरोप लगाया है. स्थानीय पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी है.
पुलिस मृतका की मां ने बताया है कि वह मोहल्ला शिवपुरी छर्रा थाना इलाके की रहने वाली है. उन्होंने अपनी बेटी की शादी लाल दिग्गी निवासी व्यक्ति के साथ लगभग 22 वर्ष पूर्व की थी. शादी के बाद बच्चा न होने पर बेटी का पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. शादी के 11 वर्ष बाद दो बच्चे हुए. जिसमें एक बेटी और एक बेटा है. उसके बाद भी आरोपी पति मारपीट करता रहा. जिसके कारण वह मानसिक रूप से बेकार रहने लगी. उसकी बेटी को नशे की दवाएं खिलाई जाती थीं. एक बार दवा खिलाकर उसके पति ने एबॉर्शन भी कराया, तभी से वह और ज्यादा बीमार रहने लगी. बेटी अक्सर बताया करती थी कि पति दूसरी शादी करना चाहता है. जिसकी वजह से पति ने जकरिया मार्केट स्थित सोसाइटी की छत से धक्का देकर बेटी को मारा है.
पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंची मृतका की बहन ने बताया कि उसकी बहन लाल दिग्गी के पास क्वार्टर में रहती थी. 7 फरवरी को बहन के पति ने बताया कि वह कहीं भी नहीं मिल रही है. यह भी कहा कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है. इसके बाद लोगों से पता चला कि 13 फरवरी की शाम सोसाइटी के पास कोई डेड बॉडी मिली है और उसको मेडिकल पहुंचाकर लावारिस दिखा दिया गया है. आरोप लगाया कि यह घटना सुनियोजित तरीके से की गई है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : खेत गए युवक की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
यह भी पढ़ें : भाजपा नेताओं ने की पुलिस से अभद्रता, बैरिकेडिंग को गिराया, देखें VIDEO